हिन्दी-ब्लागिंग मार्गदर्शन नाम से मैं जो लेखन परम्परा लिख रहा हूं, उसकी पहली पांच कडियां पाठकों की मांग पर अब पीडीएफ ईपुस्तक के रूप में उप्लब्ध है. पुस्तक सचित्र है, एवं जाल-स्थलों से या छपे रूप में इसके वितरण पर कोई पाबन्दी नहीं है. आगे के खण्ड तय्यार हो रहे हैं एवं तुरन्त ही उपलब्ध हो जायेंगे.
पाठकों के सुझाव आमंत्रित है कि इस ईपुस्तक परम्परा को किस तरह से अधिकाधिक सरल एवं उपयोगी बनाया जा सके. पुस्तक यहां प्राप्त करें: हिन्दी-ब्लागिंग दिग्दर्शिका खण्ड 1
आपने सुंदर पुस्तक बनाई है। अगले अंक की प्रतीक्षा है फिर शायद सुझावों पर भी बात हो सके।
@अतुल शर्मा
प्रिय अतुल, ईपुस्तक के प्रकाशन के बाद इतनी जल्दी अपनी टिप्पणी एवं प्रोत्साहन देने के लिये शुक्रिया. जितने सुझाव दे सको उतना ही अच्छा है. ईपुस्तकों को काफी तेजी से परिवर्धित किया जा सकता है. चाहे जितने चित्र भी जोडे जा सकते हैं.
— शास्त्री जे सी फिलिप
आपका यह कदम हिन्दी ब्लागिंग को उन लोगों के बीच ले जाने में सहायक होगा जिनको अभी तक इसकी भनक नहीं लग पायी है। पी. डी. एफ़. मे होने से यह बहुत से लोगों द्वारा बिना कठिनाई के पढ़ी जा सकेगी। इसलिये इसे बहुतों को बिना हिचक के ई-मेल कर सकते हैं।
बहुत बहुत साधुवाद !
बहुत अच्छा प्रयास, इसे हर उस जगह उपलब्ध कराइए, जहाँ हिन्दी के चाहने वाले मौजूद हों।
एक अच्छे प्रयास के लिए साधुवाद स्वीकारें।
@अनुनाद सिंह
अनुनाद जी, प्रोत्साहन के लिये शुक्रिया. कृपया सुझाव देते रहें कि इन कृतियों को (जिन्हें कोई भी किसी भी तरह बांटने के लिये स्वतंत्र है), और अधिक उपयोगी, सरल, एवं जनकीय बनाने के लिये क्या किया जाये. जैसा मैं पहले लिख चुका हूं, जितने सुझाव दे सकें उतना ही अच्छा है. ईपुस्तकों को काफी तेजी से परिवर्धित किया जा सकता है. चाहे जितने चित्र भी जोडे जा सकते हैं.
@जीतू
प्रिय जीतू, प्रोत्साहन के लिये दिल से शुक्रिया. मै इस क्षेत्र में नया चिट्ठाकार हूं अत: मेरा मार्गदर्शन करते रहना.
यह अच्छा किया शास्त्री जी, अब इस पुस्तक को अपने सब मित्रों को मेल कर दें ताकि उनमें से कुछ तो हिन्दी की ऑनलाइन दुनिया में आएं।
बहुत बढ़िया प्रयास. इस कार्य हेतु आपका साधुवाद. जारी रखें ऐसे ही अन्य प्रयास. शुभकामनायें.
ज़बरदस्त पहल है। मेरे हिसाब से इस पुस्तक को रवी जी, अनुनाद जी, एवं आलोक जी द्वारा review कराना चाहिए, जिस से यह सम्पूर्ण reference बन जाये।
@विपुल जैन
प्रिय विपुल, सुझाव के लिये धन्यवाद. अगला खण्ड और तय्यार हो जाये तो मै इन तीनों से समीक्षा का अनुरोध करूंगा. चूकि इन ईपुस्तकों के वितरण का अधिकार मैं ने जनता को सौप दिया है, अत: मैं उनको जितना उपयोगी बना सकूगा वह हिन्दी-जगत के लिये उतना ही अच्छा होगा. सुझाव के लिये शुक्रिया. कृपया टिप्पणी करते रहें.
@समीर लाल
प्रिय सामीर, मुझे प्रोत्साहित करने के लिये आभार. सुझाव देते रहें जिससे की ये ईपुस्तकें सर्वोपयोगी बन जायें.
वाह शास्त्री जी! बहुत बहुत साधुवाद, यह तो आपने बड़ा सराहनीय काम कर दिया!
@Shrish
Shrish, सुझाव के लिये शुक्रिया. मैं ने काफी व्यापक तरीके से ईपत्र द्वारा इस किताब को भेज दिया है.
@Sanjeet Tripathi
Sanjeet, इस तरह से मेरा हौसला बढाने के लिये हार्दिक धन्यवाद. कृपया मार्गदर्शन देते रहें
आपका काम नवोदितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है खासकर उनके लिए जो बिलकुल नये-नये आ रहे हैं और अंतरजाल पर अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को वैश्विक होते देखना चाहते हैं । बधाई इस उद्यम के लिए ।
जयप्रकाश मानस
http://www.srijangatha.com
http://www.mediavimarsh.com
@जयप्रकाश मानस
मानस जी, आपके प्रोत्साहन के लिये बहुत बहुत धन्यवाद.
आपके दोनों जालस्थल देखे. अच्छे लगे. एक नया वर्गीकरण करके उनको इस चिट्ठे पर जोड दिया जायगा जिससे इस चिट्ठे के पाठक उन लेखों तक आसानी से पहुंच सके.
Hi Friend…..
We have just released an Indian Blogs Directory. We plan to develop the largest online Indian Bloggers Community. So please go ahead and include your blog into our directory. You can link to us or write about us on your blog. Not mandatory for submission though.
You can submit your site to Hindi blogs here:
http://indiacounts.com/Hindi_Blogs/
Regards
India Counts
बधाई। इस्से नये ब्लाग बनाने वालों को बहुत मदद मिलेगी।