हिन्दी में एक से एक श्रेष्ठ चिट्ठे हैं. मैं उनमें से अधिकाधिक को पढने की कोशिश करता हूं. लेकिन कम से कम 40% चिट्ठे फायरफाक्स में खण्डित नजर आते हैं. आज का ही उदारहण देखिये: एक चिट्ठा फायरफाक्स में (पहला चित्र) एवं वही इंटरनेट एक्सप्लोरर में:
चूंकि फायरफाक्स का उपयोग बढ रहा है, एवं चूंकि यह युवा जाल नगरिकों के बीच बहुत लोकप्रिय है, अत: इस तरह का खण्डित पन्ना आपके चिट्ठे की जनप्रियता को नुकसान कर सकती है. कृपया अपने चिट्ठे को बीच बीच में फायरफाक्स में जांच कर देख लें, एवं फांट की समस्या ठीक करने की कोशिश करें.
इसका एक हल श्री रवि रतलामी ने सुझाया है, जिसे मैं टिप्पणी से लेकर यहां जोड रहा हूं, जो इस प्रकार है:
फ़ॉयरफ़ॉक्स में अखंडित पाठ देखने के लिए चुनें – View > page style > No style
मैं इस सुझाव के लिये रवि जी का शुक्रगुजार हूं. उनके अन्य बहु उपयोगी लेख उनके चिट्ठे http://raviratlami.blogspot.com/ पर देखे जा सकते हैं.
विपुल जैन के अनुसार: इस को दूर करने के लिये कोई औज़ार भी है, अगर उस को डाल लें तो फायरफॉक्स में justify paragraphs भी सही दिखते हैं। यह कडीयाँ सभी परेशानियों का हल देती हैं।
http://www.blacksapphire.com/firefox-rtl/
इस जानकारी के लिये शुक्रिया विपुल. हां, विपुल का एक गजब का जालस्थल है जो आप सभी देखना चाहेंगे: http://hi.mustdownloads.com/
— शास्त्री जे सी फिलिप
शास्त्री जी,
फ़ॉयरफ़ॉक्स में अखंडित पाठ देखने के लिए चुनें – View > page style > No style
धन्यवाद,
देखुंगा।
मैं फायफॉक्स लिनेक्स में बेसिक पेज स्टाइल पर देखता हूं। इसमें भी खंडित नजर नहीं आते बस यदि आपने Justify करके लिखा हो तो फैले फैले नजर आते हैं।
इस को दूर करने के लिये कोई औज़ार भी है, अगर उस को डाल लें तो फायरफॉक्स में justify paragraphs भी सही दिखते हैं।
यह कडीयाँ सभी परेशानियों का हल देती हैं।
http://www.blacksapphire.com/firefox-rtl/
http://www.greasespot.net/