सारथी के लेख अब क्रियेटिव कामन्स में!!

शास्त्री जे सी फिलिप के चिट्ठे “सारथी” के सारे लेख एवं ईपुस्तक अब क्रियेटिव कामन्स के अन्तर्गत उपलब्ध हैं:

इस चिट्ठे के लेखों का इलेक्ट्रानिक एवं छपाई मध्यम से उपयोग करने की अनुमति हरेक को दी जाती है. आधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये क्रियेटिव कामन्स के प्रतीक पर क्लिक करें
Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 License.

इसका मतलब यह है कि कोई भी चिट्ठाकार या जाल-स्वामी “सारथी” पर छपी सामग्री का उपयोग अपने जाल-स्थल पर कर सकता है. कोई भी सज्जन इन लेखों को छाप-बांट सकता है. इन कार्यों के लिये किसी भी प्रकार के लिखित अनुमति की जरूरत नहीं है. लेखक का नाम हटाने या लेखों मे किसी भी तरह का परिवर्तन करने की अनुमति नहीं है.

Share:

Author: Super_Admin

2 thoughts on “सारथी के लेख अब क्रियेटिव कामन्स में!!

  1. @दीपक भारतदीप
    प्रिय दीपक जी, आपके प्रोत्साहन के लिये शुक्रिया. लगता है कि आप ग्वालियर के हैं. कमाल है कि आज तक हमारी मुलाकात नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *