सारथी मुफ्त सॉफ्टवेयर अवलोकन 1

प्रस्तुत है बेहद उपयोगी 5 सॉफ्टवेयर का परिचय एवं प्राप्तिस्रोत.  उम्मीद करते हैं कि हर हफ्ते चुने हुए नये एवं बेहद उपयोगी सॉफ्टवेयरों का लघुपरिचय, एवं उनको कहां से प्राप्त किया जाये इसकी जानकारी हम उपलब्ध करवा सकेंगे.  यदि यह श्रंखला आपको उपयोगी प्रतीत होती है तो अपनी टिप्पणी द्वारा हमें बाताना न भूलें. यह भी बतायें कि इस परम्परा को हम आपके लिये अधिकतम उपयोगी कैसे बना सकते हैं.

लाइमवायर बेसिक 4.13.8 Beta (फ़्रीवेयर, 3.18 MB): लाइमवायर बेसिक दुनिया का सबसे तेज़ फाइल बाँटने का साधन है। इस्तमाल में बहुत आसान, सिर्फ चलायें और खोजें अपने मनपसंद गायक, गाने, या कोइ भी जानकारी। नवीनतम संस्करण डाउनलोड/अपने संगणक पर उतारिये

गूगल वेब एक्सेल्र्रेटर 0.2.70 (फ़्रीवेयर, 1.55 MB): गूगल वेब एक्सेलरेटर आपके एक्स्प्लोरर् के साथ काम करता है और तुरन्त ही वेब पृष्ठ आपके सामने प्रस्तुत करने में सहायता करता है। गूगल वेब एक्सेलरेटर ब्रॉडबैन्ड हेतु बनाया गया है। वेब पृष्ठ डीएसएल एवं केबल कनैक्शन पर और भी तीव्रता से दिखते हैं। उपयोग में सरल है, केवल इन्स्टॉल करें और कुछ ही क्षणों में तीव्रित वेब ब्राउज़िंग का मज़ा लें। नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें/अपने संगणक पर उतारें

विनएम्प 5.35 Full Build 1305 (फ़्रीवेयर, 5.93 MB): विनएम्प से खोजें व पायें बहतरीन मीडिया, दुनिया भर से। विनएम्प एमपी3, सीडी, वैव और अनेक ऑडियो एवं वीडियो फ़ाइलों को चलाता है। नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें/अपने संगणक पर उतारें 

सीक्लीनर 1.40.520 (फ़्रीवेयर, 2.59 MB): सीक्लीनर एक मुफ्त औज़ार है जो आप के कम्प्यूटर को व्यवस्थित करता है। यह आपके कम्प्यूटर से पुरानी बेकार फाईलों को साफ कर उस की गति तेज़ करता है। आप की अन्तरजाल गतिविधियों के निशानों को मिटा देता है। और यह सब करने में कुछ ही क्षण लेता है। एक चटके में कम्प्यूटर रजिस्टरी भी दुरूस्त कर देता है। यह स्पाइवेयर या ऐडवेयर मुक्त है। नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें/अपने संगणक पर उतारें

पिकासा 2.7 Build 36.40 (फ़्रीवेयर, 5.12 MB): पिकासा आपको अपने कम्प्यूटर मे तस्वीरों को खोजने, बदलने, बाँटने में मदद करता है। जब भी आप पिकासा खोलेंगे ये अपने आप आपके कम्प्यूटर से तस्वीरें खोज के, तरीके से छांट कर एलबम रूप में दिखाता है। आप आसानी से इन तस्वीरों को एक एलबम से दूसरी एलबम में उठा कर डाल सकते हैं। तो पिकासा सुनिश्चित करता है कि आप अपनी तस्वीरें संजो के रखें। नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें/अपने संगणक पर उतारें

प्रस्तुति: विपुल जैन (http://www.hi.mustdownloads.com)
सम्पादन: शास्त्री जे सी फिलिप (
http://www.Sarathi.info)

Share:

Author: Super_Admin

11 thoughts on “सारथी मुफ्त सॉफ्टवेयर अवलोकन 1

  1. अच्छा प्रयास.
    एक चेतावनी भी साथ में रखे की उपयोग करते समय सावधानी रखें 🙂 खाश कर साफ सफायी वाले सोफ्टवेर के साथ.

  2. सी सी क्लीनर के जैसे एक टूल पर मैने भी पहले लिखा था। सी सी क्लीनर की तुलना में क्लीन अप मात्र 311Kb का सोफ्टवेर है और बहुत अच्छा कार्य करता है। हमारे बहुत से चिट्ठाकार मित्र इसका उपयोग करते हैं।

    गूगल वेब एक्सेलरेटर का आपने जो लिंक दिया है वह सही नहीं खुल रहा है उसे सही कर देवें।

  3. आपने यह बहुत अच्छा काम शुरू किया है। इससे हिन्दीजगत को काफी लाभ होगा।

  4. वाह! यह सच में एक बढ़िया काम किया है आपने, आभार!

    पर कुछ साफ़्टवेयर रिस्की भी होते हैं जैसे कि यह लाइमवायर, अगर इसकी सेटिंग सावधानीपूर्वक ना की गई तो इसकी मदद से पूरा सिस्टम हैक होने का डर भी रहता है। पर है शानदार चीज, इसकी मदद से मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ एम पी थ्री सांग्स डाउनलोड करता आया हूं।
    इसकी मदद से डाउनलोड किये गये .exe में वायरस बहुत होते हैं।

  5. सर आपका यह नया प्रयास बहुत अच्छा लगा…नई जानकारी आवश्यक भी है जब आज सभी के पास अपना कंप्यूटर है तो नये प्रयोग होना ही है और अगर जानकारी मिलती रहे तो सोने पर सुहागा हो जाएगा…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *