1. उनके घर से
करोडों बरामद हुए,
पर वे बेफिकर हैं.
यह तो सिर्फ बचा
जूठन था.
2. कानून ने
उनको
नंगा कर दिया.
उन्हें कोई
फरक न पडा.
वे तो कभी के
कपडे,
उतार चुके थे!
3. कानून की
आंखें खुली
तो क्या हुआ.
कल वे
बन्द हो जायेंगी.
फिर से
लुटेरों का,
चलेगा राज.
each word is true to core
बहुत सही!!
अच्छा चित्रण है देश की स्थिति का!
बहुत अच्छा!
लेकिन कानून के आंख से पट्टी उतरी कब. मैं खुली आंखवाली कानून की देवी को देखने से वंचित रह गया.