सारथी मुफ्त सॉफ्टवेयर अवलोकन 3

प्रस्तुत है बेहद उपयोगी 4 और सॉफ्टवेयर का परिचय एवं प्राप्तिस्रोत.  उम्मीद करते हैं कि हर हफ्ते चुने हुए नये एवं बेहद उपयोगी सॉफ्टवेयरों का लघुपरिचय, एवं उनको कहां से प्राप्त किया जाये इसकी जानकारी हम उपलब्ध करवा सकेंगे.  यदि यह श्रंखला आपको उपयोगी प्रतीत होती है तो अपनी टिप्पणी द्वारा हमें बाताना न भूलें. यह भी बतायें कि इस परम्परा को हम आपके लिये अधिकतम उपयोगी कैसे बना सकते हैं.

फ़ीडरीडर 3.10 RC1(फ़्रीवेयर, 4.44 MB):  फ़ीडरीडर एक मुफ्त तंत्र है जिस से आप अन्तर्जाल पर उपलब्ध एक्सएमएल पर आधारित आरएसएस या एटम बौछारों को अपने कम्प्यूटर पर पढ सकते हैं। नवीनतम संस्करण डाउनलोड/अपने संगणक पर उतारिये

औपेरा 9.21( फ़्रीवेयर, 6.27 MB): एक जानदार बैहतरीन अन्तर्जाल देखने का औज़ार। आप अन्तर्जाल तेज़ी से, आसानी से और सुरक्षित तरीके से देख सकते हैं। इस में सब मिलेगा, पॉप अप बलौकिंग, टैब ब्राउज़िंग, खोज यंत्र, ई-डाक, आरएसएस, चैट सब। नवीनतम संस्करण डाउनलोड/अपने संगणक पर उतारिये

क्लैमविन 0.90.2.1(ओपन सोर्स, 15.10 MB):  क्लैमविन एक मुफ्त एंटीवायरस है जो मुफ्त भी है और जानदार भी इस के बैहतरीन विकलप आप को चौंका देंगे। नवीनतम संस्करण डाउनलोड/अपने संगणक पर उतारिये

पिडगिन 2.0.2(ओपन सोर्स, 11.00 MB):  पिडगिन एक संदेश वाहक है जो विंडोज़ एवं लिनक्स दोनो में बैहतरीन काम कता है। आप इस से अपने किसी भी खाते यानी AIM, ICQ, Jabber, MSN, Yahoo, आदि-आदि का उपयोग कर जिन्दगी का मज़ा लें। नवीनतम संस्करण डाउनलोड/अपने संगणक पर उतारिये

प्रस्तुति: विपुल जैन (http://www.hi.mustdownloads.com)
सम्पादन: शास्त्री जे सी फिलिप (
http://www.Sarathi.info)

इस श्रंखला के पिछले लेख
सारथी मुफ्त सॉफ्टवेयर अवलोकन 1
सारथी मुफ्त-सॉफ्टवेयर अवलोकन 2

 

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है. सारथी के हिन्दी अभियान का साथ दीजिये!!

Share:

Author: Super_Admin

4 thoughts on “सारथी मुफ्त सॉफ्टवेयर अवलोकन 3

  1. aap log bahut achha kam kar rehe hai.munna bhai logon! lage reho. anil tripathi 3/88,north-west motibagh new delhi-110021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *