सारथी पर अब हिन्दी टंकण

सारथी हिन्दी कार्यशाला: सारथी के कई मित्र अलग अलग जगहों पर बैठ कर ( घर, दफ्तर, सायबर केफे)  टिप्पणी करते हैं एवं कई बार उन संगणकों पर हिन्दी की सुविधा नहीं होती है अत: उनको टिप्पणी के लिये अंग्रेजी का सहारा लेना पडता है. हम काफी समय से इसका हल ढूढ रहे थे एवं आज से परीक्षण के तौर पर सारथी के साथ एक हिन्दी लिप्यांतरण तंत्र जोड दिया गया है. जैसे ही आप टिप्पणी की कोशिश करेंगे तो यह चालू हो जायगा.

इस पृष्ठ के सबसे नीचे इसका मेनु दिया हुआ है जहां F8 कुंजी की सहायता से आप टिप्पणी करते समय हिन्दी/अंग्रेजी आपस में बदल सकते है. कुंजीपटल का चित्र भी मेनु की सहायता से आप प्राप्त कर सकते है. यदि टंकण में किसी तरह की कठिनाई होती है तो webmaster@sarathi.com  को सूचना दीजिये जिससे हम जरूरी परिवर्तन कर सकें. यह एक मुफ्त तंत्र है एवं यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो इसका फायदा बहुत से चिट्ठाकरों एवं हिन्दीजगत को होगा, अत: आपके सहयोग की कामना है. 

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-टंकण, हिन्दी-जगत, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-typing, hindi-keyboard, hind-integration, hindi-world, Hindi-language,

Share:

Author: Super_Admin

7 thoughts on “सारथी पर अब हिन्दी टंकण

  1. हूं, सफल चिट्ठाकार होने के लिए वैज्ञानिक होना जरूरी है. और तब तो सोने पर सुहागा जब वह आयुर्वेदिक पंचकर्म से अपने आपको तरोताजा रखता हो. ऐसे ही कल्याणकारी विचार पैदा होते हैं.

  2. आज सुबह औफिस आते समय मैं सोच रहा था कि मेरे चिट्ठे पर इतने लोग टिपीयाते हैं लेकिन हिन्दी लेखन ना होने कि वजह से मैं नहीं टिपीयाता. आपके इस प्रयास के लिये आपका बहुत धन्यवाद करता हूँ. केवल यह बताईये के पूर्ण-विराम लगाने के लिये क्या करना होगा.

  3. धन्य्वाद
    आपकी सहायता से आज मे पहली बार हिन्दी मे लिख रही हू

  4. अब मे दूसरे ब्लोग पर लिख्नने की कोशिश कर रही हू पर हिन्दी मे नही लिख पा रही हू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *