आकर्षक व्यक्तित्व कैसे पायें

व्यक्तित्व एवं कार्यक्षमता विकास 1: पिछले हफ्तों में सारथी के बहुत से मित्रों ने मुझसे व्यक्तित्व एवं कार्यक्षमता विकास पर लेख लिखने का अनुरोध किया था. मुझे उम्मीद है कि यह लेखन परम्परा सब के लिये उपयोगी सिद्ध होगी. याद रखें कि ये लेख मुक्त रचनात्मक प्रकाशनाधिकार हैं अत: आप चाहें तो बिना किसी अनुमति एवं बिना किसी संपादन के  इनको अपने चिट्ठे पर, या और कहीं भी, प्रकाशित कर सकते हैं. मेरा अनुरोध है कि कम से कम दो पंक्तियों की एक सूचना के द्वारा आप लोगों को इस लेखन परम्परा के बारे में सूचित करे. आपसी मदद से ही हम उन्नति की शिखरों को छू सकते हैं. हर अच्छी चीज को अपने तक सीमित रखने की स्वार्थी  प्रवृत्ति ने ही हम को इतना पीछे धकेल दिया है. इसी लिये इस प्रवृत्ति से हट कर हम ने सारथी के लेखों को मुक्त रचनात्मक प्रकाशनाधिकार के अंतर्गत रखा है.

व्यक्तित्व क्या है: सामान्य जीवन में हम सब एक  दूसरे का मूल्यांकन करके उनको कई विभागों में बांट देते हैं. लोगों को  सुंदर, आकर्षक, डरावना, घिन पैदा करने वाला, चालू, आदि कहा जाता है. लेकिन ये चीजें अकसर उनके व्यक्तित्व के सिर्फ एक पहलू को दिखाते हैं, जबकि व्यक्तित्व इन से अधिक व्यापक एक चीज है. कई बार शब्दों के लच्छे बुनने वालों को हम आकर्षक व्यक्तित्व का मालिक कह देते है, लेकिन व्यक्तित्व उससे भी अधिक व्यापक चीज है.

सही कहा जाये किसी व्यक्ति के सारे गुण एवं अवगुणों, योग्यताओं एवं अयोग्यताओं, ज्ञान एवं अज्ञान आदि के मिलेजुले प्रभाव के कारण वह जो हो जाता है, वह है उसका व्यक्तित्व. आकर्षण, ज्ञान, बोलने का तरीका, नजरिया आदि सिर्फ घटक हैं, लेकिन उन सब से मिलकर बनता है व्यक्तित्व.

कोई भी व्यक्ति व्यक्तित्व से रहित नहीं होता है.  हम में से हरेक का अपना व्यक्तित्व होता है, चाहे हम उसे पसंद करें या न करें. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह व्यक्तित्व किस तरह आकर्षक बने एवं एक चुम्बकीय तरीके से दूसरों को अपनी तरफ खीचे. एक प्रश्न यह भी है कि अपने व्यक्तित्व को ढाल कर आकर्षक बनाया जा सकता है क्या. उत्तर है, हां.  अत:  व्यक्तित्व विकास के  विभिन्न पहलुओं को एवं सीढियों को हम एक एक करके इस लेखन परम्परा में देखेंगे  — शास्त्री जे सी फिलिप

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: व्यक्तित्व-विकास, चुम्बकीय-व्यक्तित्व, आकर्षक-व्यक्तित्व, हिन्दी, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, personality-development, attractive-personality, magnetic-personality, hindi, Hindi-language,

Share:

Author: Super_Admin

3 thoughts on “आकर्षक व्यक्तित्व कैसे पायें

  1. अगली पोस्ट का इंतज़ार है ….. आपसे बहुत कुछ सीखना है

  2. सारथी जी
    मेरी सारी चिट्ठियां और पॉडकास्ट भी कॉपीलेफ्टेड हैं सबको उनका प्रयोग करने की अनुमति। कम से कम विचार तो आगे जायेंगे।

  3. सारथी जी आपका यह लेख स्कूलों मैं पढाने योग्य है

    इस्मे जो जानकारी है वह बहुत मह्त्व्पूर्न है
    दीपक भारत दीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *