मान्यवर,
चिट्ठाजगत (http://chitthajagat.in) तीन प्रकार के पारितोषिक घोषित कर रहा है:
1. मासिक – नवबीज – बीते महीने में जुड़े नए चिट्ठों में से एक सर्वोत्तम चिट्ठे को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान नए चिट्ठे को दिया जाएगा, यानी पुराने चिट्ठाकार यदि नया चिट्ठा लिखते हैं तो भी नवबीज प्रदान किया जा सकता है।
2. अतिविशिष्ट योगदाता – मासिक – चिट्ठाजगत सभी सुझावों का आदर करता है, और सभी शिकायतों को दूर करने का प्रयास भी। बीते महीने में चिट्ठाजगत में सुधार के लिए सबसे अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा। यह आवश्यक नहीं कि यह व्यक्ति चिट्ठाकार हो। सुझाव गपशप या डाक, या किसी लेख के जरिए दिए जा सकते हैं। यह भी सम्भव है कि आपके सुझाव या शिकायत बहुत वाजिब हों पर हम उन पर अभी अमल न ला सकें। फिर भी ये सुझाव यदि अच्छे हैं तो अतिविशिष्ट योगदाता का सम्मान प्राप्य होगा।
3. मासिक शौर्य पट – जिन 20 शूरवीरों के चिट्ठे बीते माह में सबसे अधिकसक्रिय रहे उनके नाम शौर्य पट पर सुसज्जित किए जाएँगे। लगातार लेखन और साथ ही आपके लेख कितने अधिक सन्दर्भित किए गए हैं, इस पर ज़ोर है, केवल प्रविष्टियों की सङ्ख्या पर नहीं।
तो, सबसे पहले, इन इनामों पर ही आपके सवाल व सुझाव आमन्त्रित हैं!
आलोक – चिट्ठाजगत
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-जगत, राजभाषा, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-world, Hindi-language,
इस् से लोगो को लिख्नने क