कई लोग अभी भी विण्डोज-98 का उपयोग कर रहे हैं. कई इंटरनेट केफे भी अपने पुराने यंत्रों पर यही कर रहे है. अत: कई हिन्दी चिट्ठाकारों को काफी कठिनाई होती है. इस विषय में एक बहु उपयोगी लेख आप निम्न कडी पर प्राप्त कर सकते है:
विण्डोज-98 में युनिकोड सक्षमता लाना
लगे हाथ उनका निम्न लेख भी देख लें:
डीटीपी व ग्राफिक्स सॉफ्टवेयरों में भारतीय युनिकोड अनुकूलता
हिन्दी के लिये जालगगत में अनुकूल वातावरण बनाने के लिये जरूरी है कि जालजगत में विचरण करने वाले सारे हिन्दीप्रेमी संगणकजीवी, इन “फंडों” को जान ले!!
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-टंकण, हिन्दी-जगत, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-typing, hindi-keyboard, hind-integration, hindi-world, Hindi-language,
इसी प्रकार अन्य विशेष तकनीकी आलेखों की कड़ियाँ भी अपने ज्ञान-भण्डार में जोड़ते रहें। बहुत धन्यवाद।