सारथी (http://www.Sarathi.info) के मित्र अकसर हमारे आंकडों के बारे में पूछते हैं. आंकडो के अनुसार सारथी पर जूलाई 2007 में 30 हजार से अधिक पेज पढे गये एवं 88 हजार से अधिक हिट्स हुए. हिट्स को हम नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि पेज-पठन है असली संख्या. पेज-पठन यह बताता है कि कुल कितनी बार किसी चिट्ठे जा जालस्थल से लेख पढे गये. उदाहरण के लिये यदि 100 लेख 10 बार पढे गये तो वह 1000 पेज-पठन होगा. यह किसी भी जालस्थल/चिट्ठे के लिये एक महत्वपूर्ण संख्या है. इस के अनुसार जूलाई में प्रति दिन सारथी पर लगभग 1000 से अधिक लेख पढे गये. इसके कई रहस्य हैं जो हम एक एक करके प्रगट करेंगे जिससे कि आप भी इसका फायदा उठा सकें. हमारा अनुमान है कि सारथी 2008 के अंत तक प्रति महीना 100,000 पेज-पठन एवं 300,000 हिट तक पहुच सकेगा.
इतने अधिक पठन का कारण है गूगल, एमएसएन, याहू, अल्टाविस्टा, एवं डीमोज जो हमको कुल हिट्स का लगभग 80% से 90% ट्रेफिक देते हैं. जूलाई महीने से हमारा पेज-पठन जो इतना अधिक बढ गया है उसके पीछे छिपा हुआ है “चिट्ठाजगत” या “धडाधड महाराज” का एक औजार जिसका उपयोग हमने जूलाई में अपने हर लेख के लिये किया. ऐसा करने के बाद इस औजार के सांकेतिक शब्द डेटा को हमने अपने सर्वर के सांकेतिक शब्द डेटा एवं सारथी पर काम कर रहे (लेकिन पाठको के लिये अदृश्य) एक काऊटर के सांकेतिक शब्द डेटा की तुलना की. पता चला कि “धडाधड महाराज” की सहायता से जो सांकेतिक शब्द हमने हर लेख में जोडे थे, उन्होंने हमको सबसे अधिक गूगल, एमएसएन, याहू, अल्टाविस्टा का ट्रेफिक दिया. (डीमोज पर इसका कोई असर न पडा क्योंकि वह अलग तरह से काम करता है).
यह रहस्य विस्तार से एवं सचित्र हम आपको देंगे अगले लेख में. तब तक आप दिल थाम कर बैठें. इस बीच हम अपने सर्वर के अगस्त के आंकडे देखते जा रहे हैं कि इस तकनीक से कब सारथी का पेज-पठन 40,000 प्रति महीना एवं हिट्स 100,000 प्रति महीना पहुंचता हैं. अनुमान है कि इसी महीने हम इन ऊचाईयों को पार कर जायेंगे — शास्त्री
संबंधित अन्य लेख : धडाधड महाराज का मेराथन
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip,
क्या बात कर रहे हैं शास्त्री जी.
एक महीने में 88 हजार से ज्यादा दर्शक बटोर लाये हैं आप. क्या ऐसा संभव है?
वैसे कुछ अंदाज तो मैं लगा रहा हूं कि राज क्या है फिर भी आपके खुलासे का इंतजार है.
पहले तो बधाई ।
खुलासे का इंतज़ार रहेगा।
इतनी बड़ी संख्या सुनकर उतनी ही खुशी भी हो रही है। पर आश्चर्य हो रहा है कि इतने पाठक हैं कहाँ?
शास्त्री जी,खुशी के साथ आश्चार्य भी हो रहा है कि क्या ऐसा हो सकता है! कि इतने पाठक मिल जाएं…वह भी हिन्दी मे लिखे ब्लोग पर! आप निश्चय ही बहुत अनुभवी है..और आप का अनुभव सभी को लाभ पहुँचाएगा।…आप के खुलासे का इन्तजार है।
क्या?????????????????
हिन्दी ब्लॉग के इतने पाठक, बधाई ही बधाई!!
विवरण का इंतजार रहेगा!!
बधाई हो शास्त्री जी। हम भी खुलासे के इंतज़ार में हूँ। 🙂
बधाई शास्त्री जी, आप तो सबसे हिट चिट्ठाकार बन गए। 🙂
अरे बधाई हो आशा है की आप अपने अगले लक्ष्य को जल्द पा लेंगे