नई सुविधा — धड़ाधड़ महाराज पर पाँच नए धमाल मचाते चिट्ठे

चिट्ठाजगत-संकलक के मुख पृष्ठ पर अब आपको इस तरह की कुछ धमाली तस्वीरें दिखेंगी –

धड़ाधड़ महाराज पर पाँच नए धमाल मचाते चिट्ठे

यह तस्वीरें पिछले दो दिन से दिख रही हैं, और कई हमसफ़रों का सवाल था कि ये पाँच चुने कैसे गए, कितने समय तक रहेंगे, वगैरह। अतः यहाँ इसके बारे में खुलासा किया जा रहा है।
पाँच चिट्ठे वहाँ कैसे आए?

  • यह पाँच चिट्ठे ताज़े ताज़े धड़ाधड़ महाराज ने शामिल किए हैं।
  • इनका चिट्ठाजगत-संकलक पर दावा मंजूर हो चुका है।
  • इनमें पिछले २४ घंटों में कम से कम एक लेख लिखा गया है।
  • इन चिट्ठों के पन्नों की तस्वीर धड़ाधड़ महाराज के पास है।

मतलब यह है कि है कि जब भी कोई चिट्ठा अधिकृत होगा, और उस पर लेख लिखा जाएगा, और उसकी तस्वीर हमें मिल जाएगी, तो पुराने पाँच चिट्ठों के बदले धीरे धीरे नए चिट्ठे आते जाएँगे।

साथ ही, इसका मतलब यह भी है कि अब के बाद दावा किया गया लगभग हर चिट्ठा कम से कम एक बार तो धमाली चिट्ठा बनेगा ही, लेकिन वह वहाँ कितनी देर टिकता है, यह इस पर है कि उस चिट्ठे का दावा मंजूर होने के बाद और कितने चिट्टों के दावे मंजूर हो चुके हैं, और उनमें ताज़े लेख है या नहीं। यानी कि चिट्ठा वहाँ से दो मिनट में ही दूसरे चिट्ठे को स्थान दे सकता है, या फिर दो दिन बाद भी।

उम्मीद है कि यह नए लेखकों का हौसला बढ़ाने में और पाठकों को नए चिट्ठों के खबरची के तौर पर यह धमाल सहायक होगा। इस सुविधा के बारे में आपकी टिप्पणियाँ और सुझाव आमंत्रित हैं। [चिट्ठाजगत]

Share:

Author: Super_Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *