आपको पाठक क्यों नहीं मिलते

चिट्ठाजगत में एकाध दो चिट्ठाकार हैं जिनको न तो पाठक चाहिये न टिप्पणियां. वे स्वांत: सुखाय लिखते हैं. लेकिन अधिकतर चिट्ठाकार पढेसुने जाने के लिये लिखते हैं एवं जब वे स्थापित लेखकों के आंकडे सुनते या उनके फीड की संख्या देखते हैं तो उनकी भी इच्छा होती है कि कुछ पाठक उनको भी मिल जायें. इसके लिये कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी:

1. यदि आपका चिट्ठा ऊलजलूल किस्म के लेखों का एक कबाडखाना है तो आपको पाठक भी वैसे ही मिलेंगे — कम पाठक, बेकार के पाठक, एवं ऐसे पाठक जो आप कबाडखाने में रहतेसोचते हैं.

2. यदि आपके चिट्ठे विषयकेंद्रित नहीं है तो आपको नियमित रूप से पाठक मिलना मुश्किल है. किसी के पास भी फालतू समय या फालतू मुद्रायें नहीं है जिसे वे खिचडी पढने के लिये खर्च कर सकें.

3. जो चीज पांच शब्दों में कही जा सकती है उसे आप पांच सौ शब्दों में कहेंगे तो जहां आपको पांच सौ पाठक मिलने चाहिये उसके बदले मिलेंगे सिर्फ पांच पाठक.

4. यदि आप सिर्फ 2500 शब्दों के लेख ही लिखेंगे तो आज लोग आपके आखिरी पेराग्राफ को पढ कर टिपिया जायेंगे, लेकिन कल वापस नहीं आयेंगे.

5. यदि आपके पास लिखने के लिये स्पष्ट विषय नहीं है तो पढने के लिये अधिक समय तक पाठक भी नहीं होगे.

अपने चिट्ठे को विषयाधारित बनायें एवं कम से कम 60% लेखों को विषयाधारित रखे. विषयों की कोई कमी नहीं है. आने वाले दोतीन दिनों में विषयाधारित चिट्ठे चालू करने की जरूरत एवं लगभग पचाससौ विषयों की सूची प्रस्तुत करूगा.

संबंधित लेख:

  • स्वचलित चिट्ठा कैसे बनायें
  • चिट्ठाकारी एक लफडा है ?
  • विषयाधारित चिट्ठे या पूर्णविराम !
  • चिट्ठाकारी सफलता: एक और राज
  • जाग जाओ हिन्दी चिट्ठाकारों!!
  • अपना चिट्ठा कैसे दफनायें!
  • सफल चिट्ठाकारी: विषय कैसे मिलें?
  • सफल चिट्ठाकारी की गारंटी
  • चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-जगत, राजभाषा, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-world, Hindi-language,

    Share:

    Author: Super_Admin

    19 thoughts on “आपको पाठक क्यों नहीं मिलते

    1. लिखने के लिये पढ़ना और ऑब्जर्व करना बहुत जरूरी है।
      आपने जो बिन्दु लिखे हैं – बहुत सही हैं। लोग ब्लॉग का नाम भले ही ‘कबाड़ी” रखें पर ब्लॉग को कबाड़ न बनायें। 🙂

    2. शास्‍त्री जी, मैने हाल ही में यह चिट्ठा एक विषय पर केंद्रित करते हुए शुरू किया है. कृपया पधारें और अपनी राय से अवगत कराएं. पाठक पुराना हूं मगर लेखन (चिट्ठे पर) के मामले में अभी नया हूं. आप की अमूल्‍य सलाह मिलने की प्रतीक्षा रहेगी.
      http://www.paryanaad.blogspot.com

    3. आपने मुझे चिट्ठा लिखने में बहुत प्रोत्साहित किया है पर कभी भी ये नहीं बताया कि मेरे लेखन में खामियां क्या क्या है..
      कृपया करके ये भी बता दें जिससे मैं उसमें सुधार कर सकूं.. कैसे आप मुझे ये बताऐं आप इसके लिये स्वतंत्र हैं.. चाहे ए-पत्र के द्वारा या मेरे चिट्ठे पर टिप्पणी के द्वारा.. 🙂
      धन्यवाद..

    4. आपने मुझे चिट्ठा लिखने में बहुत प्रोत्साहित किया है पर कभी भी ये नहीं बताया कि मेरे लेखन में खामियां क्या क्या है..
      कृपया करके ये भी बता दें जिससे मैं उसमें सुधार कर सकूं.. कैसे आप मुझे ये बताऐं आप इसके लिये स्वतंत्र हैं.. चाहे इ-पत्र के द्वारा या मेरे चिट्ठे पर टिप्पणी के द्वारा.. 🙂
      धन्यवाद..

    5. आपके दिए सुझाव ध्यान रखूँगा और कोशिश होगी की अमल में ला सकूँ।
      मार्गदर्शन करते रहें।
      स6जय गुलाटी मुसाफिर

    6. आपकी सलाह पर पहले भी मैंने अमल किया है. आगे भी करूंगा. आप सही मार्गदर्शन देते है. कुछ और बताएं अबकी बार विस्तार से.

    7. आपकी सलाह पर पहले भी मैंने अमल किया है. आगे भी करूंगा. आप सही मार्गदर्शन देते है. कुछ और बताएं अबकी बार विस्तार से.
      url के बारे मे पहले पता नही था. अब समझ गया हूँ. इसलिए फ़िर पोस्ट कर रहा हूँ.

    8. मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया
      आप जैसे बुजुर्गों के कारण ही बिना संपादकीय संस्‍था के चिट़टे दनादन आगे बढते जा रहे हैं।

      आपके इस कर्तव्‍य के लिए साधुवाद

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *