आसान हिन्दी शब्दकोश, सीडी पर

dictionary हिन्दी के प्रयोग की बात चलते ही कई लोग फट से कह देते हैं हिन्दी के आसान उपयोग एवं प्रचार प्रसार के लिये कोई औजार उपलब्ध नहीं है. इस तरह के अंधेपन द्वारा हम खुद अपनी भाषा के प्रसार को रोक रहे हैं.

पिछले एक साल से मैं द्रुत हिन्दीलेखन के लिये दो इलेक्ट्रानिक शब्दकोशों की मदद लेता आया हूं. पहले चित्र में आप एक वृहद हिन्दी-अंग्रेजी एवं अंग्रेजी-हिन्दी कोश देख सकते हैं. इसमें 120,000 शब्द एवं 20,000 मुहावरे हैं. कीमत सिर्फ 500 रुपये से 650. राजभाषा के सफल उपयोग के लिये यह कोई बडी राशि नहीं है. पूरी जानकारी के लिये देखें: पेलागियन कोश

दूसरे चित्र में आप टर्टल अंग्रेजी हिन्दी कोश देख सकते हैं. यह पहले कोश से कुछ सीमित, लेकिन उससे तेज एवं आसान है. पहले कोश के लिये सीडी का संगणक में होना जरूरी है लेकिन इसके लिए यह जरूरी नहीं है.

engdictमै इसका प्रयोग अधिक करता हूँ, लेकिन शब्द न मिलने पर पहला कोश देख लेता हूँ. इसके बारे में जानकारी आप यहां देख सकते हैं: पब्लिक सोफ्ट कीमत है महज 140 से 150 रुपया. मेरे लिये ये 150 हिन्दी-उपयोग के लिये किया गया सबसे बडा निवेश निकला. आप भी कोशिश करे. बस यह बहाना न बनायें कि हिन्दी में औजार नहीं है.

संबंधित लेख:
अंग्रेजी का विषचक्र
हाय अंग्रेजी !
हिन्दी में उच्च शिक्षा नहीं हो सकती ??

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-जगत, राजभाषा, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-world, Hindi-language,

Share:

Author: Super_Admin

9 thoughts on “आसान हिन्दी शब्दकोश, सीडी पर

  1. शास्त्री जी, यह तो ठीक नहीं। अब बच कर निकलने के लिए नए बहाने ढूँढने पडेंगे। कुछ तो हमारी भी सोची होती!

    उपयोगी जानकारी।
    धन्यवाद

  2. सूचना और जानकारी के लिए धन्यवाद।
    तुरंत ऑर्डर कर लिया (Public Software Library ) से।
    शुभकामनाएँ
    G विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

  3. मेरे पास बीपीबी, शिप्राकम्प्यूलॉजिक, खांडबहाले, टर्टल तथा एकाधिक अन्य जिसमें सीडॅक की शब्दावली जैसे कम्प्यूटर आधारित शब्द कोश हैं,(कोई भी परिपूर्ण नहीं था अत: खरीदता गया…) परंतु आपने जो पेलागियन का जाल पता दिया है वहाँ जो स्क्रीनशॉट हैं उसके अनुसार तो यह परिपूर्ण प्रतीत होता है. हर किस्म से इसे प्रयोग कर सकते हैं. आज ही आर्डर करते हैं.

    उपयोगी जानकारी देने हेतु धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *