मुफ्त चित्र: 5 नये जालस्थल

एक चित्र हजार शब्दों के बराबर है, विशेष कर यदि एक सटीक चित्र मिल जाये.

cartoonist

Illustration: Jeff

जालगगत में अच्छे चित्रों एवं छायाचित्रों के सैकडों स्रोत हैं जहां से चित्रों को मुफ्त एवं बिना किसी प्रतिलिपि नियंत्रण के लिया जा सकता है. इस लेख में हम पांच ऐसे जालस्थलों के बारे में आप को बता रहे हैं जहां उम्दा स्तर के रंगीन क्लिप आर्ट उपलब्ध हैं. शर्त सिर्फ इतना है कि हर चित्र के साथ इनकी एक कडी देनी होगी जो कि एक आसान शर्त है. Illustration: Jeff द्वारा यह शर्त मैं ने पूरी की है. आप भी इन स्रोतों को आजमाईये:

Art By Cheryl 21,000 चित्रों का संकलन. मुफ्त सदस्यता ग्रहण करने पर सारे चित्र उपलब्ध. नहीं तो सीमित संख्या में, लेकिन उपयोगी, चित्र उपलब्ध
Free Web Art सामान्य से हट कर बनाये गये काफी सारे रंगीन क्लिप आर्ट का संकलन. कुछ विशेष प्रकार के चिट्ठों के लिये उपयोगी
Graphic Maps दुनियां का एवं विभिन्न देशों के नक्शे. (नोट: भारत के नक्शों को हमेशा जांच लें कि वह सही है या नहीं. गलत नक्शे को प्रदर्शित करना अपराध है)
Noetic Art विविध तरह के काफी सारे क्लिप आर्ट. आप चाहें तो 4.1 मेगाबाईट का यह संग्रह अपने संगणक पर मुफ्त में उतार सकते है. चित्र काफी बडे हैं एवं चिट्ठे पर उपयोग के लिये उनको छोटा करना पडेगा
Stacey Mayer घोडों के हजारों तरह के चित्र. बच्चों की कहानी पुस्तकों/चिट्ठों के लिये उपयुक्त
Share:

Author: Super_Admin

6 thoughts on “मुफ्त चित्र: 5 नये जालस्थल

  1. बहुत ही बढ़िया.
    कम से कम एक चिंता और अपराध बोध से आपने मुक्ति दिलाने का साधन दिया.
    आपको धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *