आपके चिट्ठे का एक पन्ना (फाईल साईज) जितना छोटा होगा, आपके पाठक के मशीन पर यह उतने ही तेजी से प्रदर्शित होगा. एक पन्ने का साईज = (टेक्स्ट+चित्र+विज्ञापन का साईज+विजेटों का साईज+आपके चिट्ठे पर दिखने वाले अन्य चीजों का साईज). स्पष्ट है कि अनावश्यक चीजों को जितना दूर रखा जाये आपका चिट्ठा उतने ही तेजी से लोड होगा. इस कारण चित्र जितने छोटे हों, उतना ही अच्छा है.
चित्र — 1
चित्र किसी भी अच्छे ग्राफिक तंत्र द्वारा छोटा किया जा सकता है. मैं फोटो फिल्ट्रे नामक एक छोटे से तंत्र का प्रयोग करता हूँ जो एकदम मुफ्त है. यह एक शक्तिशाली एवं बहु उपयोगी ग्राफिक तंत्र है. इसकी सहायता से JPEG चित्रों को तीन तरह से छोटा किया जा सकता है. इसे समझाने के लिये आप एक बार फिर से कल के मूल चित्र को देखिये चित्र 1 में. यह 400 पिक्सल चौडा है, एवं चित्र 1 में इसे 400 मूल साईज में ही प्रदर्शित किया गया है. चित्र लगभग 66 किलोबाईट साईज का है.
1. छोटा करने का पहला तरीका: सबसे पहले चित्र को किसी भी ग्राफिक्स तंत्र में ले जाकर चित्र के आवश्यक भाग को काट-सहेज लें.
चित्र — 2
चित्र 2 को देखें, जहां दांये -बांये-ऊपर-नीचे के कुछ हिस्से निकाल दिये गये हैं. इससे चित्र 66 से घटकर लगभग 57 किलोबाईट का रह गया है. अब इसे तरीका 2 से कुछ और छोटा करेंगे.
2. चित्र छोटा करने का दूसरा तरीका: चित्र 1 400 पिक्सल का है जो काटपीट के बाद चित्र 2 में 256 पिक्सल का रह गया है. फाईल साईज 66 किलोबाईट से घट कर अब 57 किलोबाईट रह गया है.
चित्र — 3 (200 पिक्सल, 100% गुणवत्ता)
उसी ग्राफिक्स तंत्र की सहायता से कटे-पिटे 256 पिक्सल के चित्र को अब 200 पिक्सल चौडाई का कर दिया है. इसके साथ 57 किलोबाईट का चित्र 2 महज 36 किलोबाईट का रह गया है चित्र 3 में. मेरी नजर में चित्र अब चिट्ठे लायक हो गया है, लेकिन अभी भी इस चित्र के पिक्सल साईज को छोटा किये बिना इसके फाईल साईज को और छोटा किया जा सकता है जिसे देखिये तरीका तीन में.
चित्र — 4 (200 पिक्सल, 80% गुणवत्ता)
3. चित्र छोटा करने का तीसरा तरीका: अधिकतर छायाचित्र JPEG नामक फार्मेट में होते हैं. इन चित्रों को ग्राफिक्स तंत्र की सहायता से और छोटा किया जा सकता है. इसके लिये ग्राफिक तंत्र की सहायता से चित्र की गुणवत्ता को 100% से कम करना होगा. JPEG की विशेषता है कि अधिकतर चित्र मूल चित्र के 80% या 60% गुणवत्ता पर भी कामचलाऊ क्वालिटी प्रदान करते हैं.
चित्र — 5 (200 पिक्सल, 70% गुणवत्ता)
चित्र 4 में 80 प्रतिशत एवं चित्र 5 में 70 प्रतिशत गुणवत्ता पर उसी चित्र को देखिया. मेरी नजर में 70% गुणवत्ता के चित्र से काम चल जायगा. यदि चित्र समरस है, या लगभग एक या दो रंगों से भरा है तो कई बार 10% गुणवत्ता के चित्र से भी काम चल जाता है. सारथी पर व मेरे अन्य चिट्ठों पर अधिकतर चित्र 60% गुणवत्ता के, लेकिन कई चित्र सिर्फ 10% गुणवत्ता के होते है. इस कारण सारथी के सचित्र पेज को लोड होने में अन्य सचित्र हिन्दी चिट्ठों के समान समय नहीं लगता.
अब जरा चित्रों के फाईल साईज पर एक नजर डालें
चित्र 1: 66 किलोबाईट
चित्र 2: 57 किलोबाईट
चित्र 3: 36 किलोबाईट
चित्र 4: 11 किलोबाईट
चित्र 5: 9 किलोबाईट
जरा सोचें कि कहां 66 किलोबाईट और कहां 9 किलोबाईट. जब 9 किलोबाईट के चित्र 5 से काम चल सकता है तो 66 किलोबाईट के चित्र 1 के उपयोग द्वारा अपने चिट्ठे को धीमा करना अकलमंदी नहीं है.
कल इस विषय पर प्रश्नों के जवाब दिये जायेंगे. यदि कोई बात आपको स्पष्ट न हुई हो तो आज टिप्पणी में जोड दें, अगले लेख में उत्तर मिल जायगा.
चिट्ठे: चित्र क्यों छोटे करें — 1
चिट्ठे: चित्र छोटे क्यों करें — 2
चित्रों की गुणवत्ता का प्रतिशत कैसे कम किया गया?
और दो एक जैसे दिखाई देने वाले चित्रों के पिक्सेल अलग-अलग कैसे हो सकते हैं?
मै तो पेंट ब्रश में भी चित्र को सलेक्ट करके छोटा किया करती हूँ..अब एसे करके देखूँगी…
आपके इन पोस्टों से उन लोगों में जागरूकता जरूर बढेगी जो ये तो जानते हैं कि नेट पर चित्र छोटा होना चाहिये पर कैसे छोटा करें ये पता नहीं होता है..
आपने मेरा नया तकनीक से संबंधित ब्लौग देखा? आपके बहुमुल्य विचार के इंतजार में हूं..
http://www.pdtecktalk.blogspot.com
मैने अपने एक फोटो को जो मूल 2.94Mb और 2000×3008 Px का था फोटोशॉप में उसे खोल कर Save as Web Page किया तो फोटो की साईज हुई 2000x3008Px और 738Kb। अब उसे अपने ओर्कुट के फ्रोफाईल पर चढ़ा कर फिर से Save Photo as किया तो फोटो की साईज थी 399x600Px और मात्र 36.6Kb.( फोटो पूरा का पूरा है आपके फोटो की तरह बिल्कुल भी कटा नहीं)
यानि फोटोशॉप अगर आपके पास उपलब्ध है तो उसमें आप आसानी से फोटो की साईज कम कर सकते हैं।