क्या है यह टेनग्राम!!

TG001 आज से हजारों साल पहले चीनी लोगों ने एक बहुत सरल खेल ईजाद की थी जिसे कहते हैं टेनग्राम (Tangram). इसमें लकडी या कागज के सात टुकडे होते हैं जिनके उपयोग से विभिन्न आकृतियां बनाई जा सकती है, जिन में से एक दाई तरफ आप देख रहे हैं. देखने में आसान लगता है, लेकिन मुझे काफी मेहनत लगी.

अनुमान है कि इन सात टुकडों से कम से कम दस हजार आकृतियां बनाई जा सकती हैं. इन में से कुछ आकृतियों को आप दूसरे चित्र में देख सकते हैं.

TG002

अब सवाल यह है कि यह मेरे या आपके किस काम का है. उत्तर है कि यह बहुत काम का है, खास कर यदि आप 40 से ऊपर के हैं. यदि आप 50 पार कर चुके हों तो यह और अधिक काम का है.

एक उमर के बाद मानव मस्तिष्क धीमा होने लगता है. तर्कशास्त्र के नियम भेजे से बाहर निकलने लगते है. कल तक जो चीजें आसानी से समझ में आ जाती थीं अब उनके साथ दिमांग खपाना पडता है. बच्चे आपको याद दिलाने लगते हैं कि “पापा यह समझना आपके वश की बात नहीं है”.

आजकल की सर्वसाधारण बिठाऊ जिंदगी भी दिमांग के धीमा एवं कुंद होने मे बहुत सहयोग देती है. अत: हर व्यक्ति को 40 के बाद शतरंज या इस तरह के खेलों का शौक करना चाहिये जो उनके दिमांग को धारदार रखे. मैं इस कार्य के लिए प्रयुक्त करता हूँ टेनग्राम को. इसमे किसी और खिलाडी की जरूरत नहीं है एवं आप आसानी से इसे खेल सकते हैं. आज इसके लिये एक मुफ्त तंत्र से आपका परिचय करवाते हैं.

Tangrams

800किलोबाईट के इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप दस हजारों आकृतियां बना सकते हैं. (आपके संगणक पर फ्लेश प्लेयर होना चाहिये जो कि मुफ्त तंत्र है). मेरे संगणक पर यह हमेशा चालू रहता है एवं मैं विभिन्न अकृतियां बनाता रहता हूँ. अनुमान है कि 500 की संख्या पार हो चुकी है, लेकिन अभी कम से कम 9,500 और बचे हुए हैं. तब तक शायद 10,000 और आकृतियां ईजाद हो जायें.

चाहे आप 40 के ऊपर के हों या नहीं इसे आजमा कर जरूर देखें. आपके बच्चे के मानसिक विकास के लिये तो यह एक बहुत ही अच्छा साधन है.

Tangram
PDF Guide
Flash Player

Share:

Author: Super_Admin

6 thoughts on “क्या है यह टेनग्राम!!

  1. आहा। तो यह है राज आप के दिमाग की खिड़कियां खुली रहने का। आज आपने खोल ही दिया। वैसे चिट्ठों पर टिप्पणियां करना भी अच्छा खेल है।

  2. शास्त्रीजी,
    हमारा तो २५ की बाली उमर में कुंद होता जा रहा है 🙂 वैसे रोचक जानकारी दी आपने, इसको डाउनलोड करके जरूर आजमाया जायेगा ।

    आज सुबह मैने एक २१ किमी लम्बी दौड दौडी, उसकी रिपोर्ट अवश्य पढें,
    http://antardhwani.blogspot.com

  3. hello!
    really interesting thing!
    the pdf has so many images, wonder how they are made? they look really interesting!
    thank for sharing this!
    rgds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *