मीडिया डाक्टर ??

कुछ हफ्तों की गैरहाजिरी के बाद आजकल सारे चिट्ठों को बडी तेजी से पढने की कोशिश में हूं. इस बीच कुछ कारणों से मीडिया डाक्टर चिट्ठे के पुनरवलोकन का अवसर मिला तो मैं दंग रह गया.

MediaDocA

यह मैं ने बहुत पहले ही नोट किया था कि डा. प्रवीण चोपडा अच्छा लिखते है. लेकिन आजकल उनकी कलम में जो तेज भर गया है वह काबिले तारीफ है.

आधुनिक समाज में व्यक्ति हर जगह धोखा खा रहा है, लूटा खसोटा जा है. अर्धसत्य अब सत्य का स्थान लेता जा रहा है. स्वास्थ्य के साथ तो बहुत अधिक खिलवाड हो रहा है. डा प्रवीण के लेख स्वास्थ संबंधी मिथ्या धारणाओं, धोखाधडियों, एवं गलतफहमियों को बहुत स्पष्ट एवं विश्लेषणात्मक तरीके से समझाते हैं. यह चिट्ठा लगभग हर जागरूक व्यक्ति के नियमित पठन की सूची में होना चाहिये.

तो देर किस बात की है. उपर दिख रहे चित्र पर किलकाईये, उनके चिट्ठे पर पहुंचिये एवं एक से एक उपयोगी लेखों का पाठ कीजिये. हां, इन अच्छे चिट्ठों को देखने के बाद “सारथी” को भूल न जायें.

Share:

Author: Super_Admin

8 thoughts on “मीडिया डाक्टर ??

  1. टिप्पणी दें न दें, यह अलग बात है लेकिन कभी कभी एक साथ बहुत कुछ पढ़ आते हैं. ढाबे के स्वादु भोजन पर खतरनाक रिपोर्ट पढ़कर तो हम सकते में आ गए थे.

  2. इतनी महत्वपूर्ण बातों की ओर ध्यान दिलाने पर भला सारथी जी को कैसे भूलाया जा सकता है ।

  3. सारथी जी आपके साईट का साईड बार लीखे हुऐ पर आता है।
    वैसे ईससे कोई परेसानी नही है पर अच्छा दीखने के लीये उसे लाईन से थोडा ईधर कर देंतें।

    डाक्टर साहब बहुत अच्छा लीकते हैं और आप भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *