सारथी पर यूनिकोड में पोस्ट करने में समस्या आ रही है. मित्रगण कृपया विघ्न के लिये क्षमा करें — सस्नेह, शास्त्री
हिन्दी, हिन्दुस्तान, और ईसा के चरणसेवक शास्त्री फिलिप का ब्लाग
सारथी पर यूनिकोड में पोस्ट करने में समस्या आ रही है. मित्रगण कृपया विघ्न के लिये क्षमा करें — सस्नेह, शास्त्री
सिर्फ हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है!
आईये राजभाषा का प्रचार-प्रसार तन मन धन से करें!
रोज हिन्दी अखबार पढें, हर महीने कम से कम एक हिन्दी पत्रिका पढें,
महीने में कम से कम एक हिन्दी पुस्तक जरुर खरीदें!
वन्दे मातरम्। सुजलाम् सुफलाम्
मलयजशीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम्।
वन्दे मातरम्।
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥
सारथी जी नमस्कार,
मेरी एक समस्या है मैं अपने कंप्यूटर पर हिन्दी के कुछ ब्लॉग नहीं खोल पता हूँ.
बाकी सारे साईट खुल जाते हैं जैसे मैं हिंद युग्म का कविता का पहला भाग खोलना चुन तो नहीं खुलता उसके निचे दूसरा भाग बाल कविता और कहानियो सेक्शन खुल जाता है.
और कई बार मैं अन्य दुसरे हिन्दी साईट खोलना छठा हूँ कोई खुल जाता है कोई नहीं खुलता मेरे कंप्यूटर पर, मेराअपना ब्लॉग जो मैंने बनया है वोह भी मेरे कंप्यूटर पर नहीं खुलता जबकि मैं यह सब साईट मेरे ऑफिस कंप्यूटर पर खोल कर पड़ सकता हूँ पर घर के कंप्यूटर पर नहीं. क्या वजह हो सकती है कोई जानकी आपके पास है तो कृपया मुझे ईमेल करके बतादें धन्यवाद सुरिंदर रत्ती
चलिए किया. 🙂
मजबूरी है करेंगे।