आजकल ईगुरू राजीव अपने चिट्ठे पर अपने वायदे के अनुसार काफी मालमसाला दे रहे हैं. टिप्पणीकला पर उनकी श्रंखला काफी पठनीय है. इसे आप यहां देख सकते है: टिपण्णीकारी से सबसे ज्यादा लाभ कैसे पायें. लेख में कडियों को आप चटका सकते है. इस युवा का उत्साह तारीफे काबिल है.
आपका इस तरह से लिंक देना बहुत ही फायदे मंद साबित होता है हमारे लिए