मेरे बेटे आनंद का कुमारी अर्पिता के साथ
शुभ विवाह (23 जनवरी 2010) पर सारथी
के सारे मित्रों का स्वागत है.
विवाह स्थल: भारतमाता
कालेज, त्रिक्ककारा, एर्नाकुलम
समय: 23 जनवरी 2010, प्रात: 11 बजे
सस्नेह — शास्त्री परिवार
हिन्दी, हिन्दुस्तान, और ईसा के चरणसेवक शास्त्री फिलिप का ब्लाग
मेरे बेटे आनंद का कुमारी अर्पिता के साथ
शुभ विवाह (23 जनवरी 2010) पर सारथी
के सारे मित्रों का स्वागत है.
विवाह स्थल: भारतमाता
कालेज, त्रिक्ककारा, एर्नाकुलम
समय: 23 जनवरी 2010, प्रात: 11 बजे
सस्नेह — शास्त्री परिवार
सिर्फ हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है!
आईये राजभाषा का प्रचार-प्रसार तन मन धन से करें!
रोज हिन्दी अखबार पढें, हर महीने कम से कम एक हिन्दी पत्रिका पढें,
महीने में कम से कम एक हिन्दी पुस्तक जरुर खरीदें!
वन्दे मातरम्। सुजलाम् सुफलाम्
मलयजशीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम्।
वन्दे मातरम्।
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥
आप ओर आप के परिवार को बहुत बधाई, ओर दोनो बच्चो कॊ शुभकामनाये,
बहुत बहुत बधाई हो आप सभी को.
शास्त्रीजी, बहुत बहुत बधाई आपको।
नवदम्पती के शुभकामनाएं…सभी परिजनों को भी इस मंगल-प्रसंग की बधाई…
बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ समस्त शास्त्री परिवार को.
चि. आनन्द एवं सौ. अर्पिता को अनन्त आशीष!!
-लाल परिवार
चि. आनन्द एवं सौ. अर्पिता को आशीष ,बधाई और शुभकामनाएं !
हार्दिक बधाइयां और नवदम्पति को मंगलकामनायें।
बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ
आपको बहुत बहुत बधाई .. चिं आनंद और सौ अर्पिता के लिए स्नेहाशीष और शुभकामनाएं !!
आपको बधाई। मंगलकामनायें।
nice
बहुत बहुत बधाइयाँ।
आनंद और अर्पिता के वैवाहिक जीवन हेतु मंगलकामनाएँ।
बहुत बहुत बधाईयां आप सभी को.
होने वाले समारोह पर एक पोस्ट के माध्यम से विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा रहेगी.
आपको तथा नवविवाहित युगल को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं…।
हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं स्वीकारें.
बधाई और ढेरो शुभकामनाये शास्त्री जी !
चि. आनन्द एवं सौ. अर्पिता को अनन्त आशीष!! इस शुभ अवसर पर समस्त शास्त्री परिवार को बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ .
समस्त ताऊ परिवार!
शास्त्री जी,
वर-कन्या सहित आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएँ ।
bahut bahut badhai.
nav-dampatti ko badhai aur shubhkamnayein
बधाई।
चि. आनन्द एवं सौ. अर्पिता को मेरा आशीष ,बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं !
बहुत-बहुत बधाई
विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं।
——–
वो फरिश्ते की तरह जिंदगी में आया है।
अगर औरतों के भी दाढ़ी-मूछें उग आएं तो..?
बहुत बहुत बधाई और नव दंपत्ति को आशीर्वाद !
वर-वधु को ढेर सारी शुभकामनाएं और इस मंगल अवसर पर आप को और आपके पूरे परिवार को बहुत बधाई ।
अनेकानेक मंगलकामनाएं स्वीकारें।
हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएँ!
nav dampati ko hardik shubhkaamnaaen…!!
दोनों बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें !
आनंद और अर्पिता बहुत बहुत बधाई !