भारतीय हो, भारतीय बनो!

कई सौ सालों की गुलामी ने हम में से कईयों की सोचने की शक्ति छीन ली है. अब भाषा की बात ही ले लें: हम अंग्रेजों से तो कई दशाब्दियों पहले ही आजाद हो गये लेकिन हमारी राजभाषा अभी भी अंग्रेजी की गुलामी से आजाद नहीं हुई है. कल ही की बात है एक वाहन पर लिखा हुआ दिख गया: Be Indian, Buy Indian. मतलब है: भारतीय हो, भारतीय बनो! सवाल यह है कि भारतीय को भारतीय बनाने के लिये विदेशी भाषा की जरुरत क्या है.

गलतफहमी में न रहें. अंग्रेजी से मेरी दुश्मनी नहीं है. मैं अंग्रेजी जम कर बोलता हूं और सिखाता भी हूं. लेकिन अंग्रेजी की गुलामी से मुझे सख्त परहेज है. भारतीय हो, भारतीय बनो! भारतीय हो, गर्व से कहो कि हम भारतीय हैं. जहां तक हो सके सिर्फ भारतीय उत्पादन खरीदें!

Share:

Author: Super_Admin

3 thoughts on “भारतीय हो, भारतीय बनो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *