सामान्यतया garbage को हिन्दी में कचरा कहा जाता है. संगणक के संदर्भ मे इसके लिये यही हिन्दी उचित है या कोई और शब्द सुझा सकते हैं क्या ? निम्न शब्दों के लिये सरलतम हिन्दी क्या है:
1. Garbage (संगणक के सन्दर्भ में)
2. Gnu (इसका उच्चारण नू है, अत: इसे हिन्दी में नू कहा जाये या ग्नू)
3. Recurring/Recurrant (जैसे recurrant problem)
4. Adapt/Adaptation
5. Anxiety
कई लोगों ने मुझ से लिख कर पूछा कि क्या मैं इस क्षेत्र में दूसरों द्वारा किये गये कामों को दुहरा रहा हूं. कदापि नहीं. सारथी का लक्ष्य एक नया शब्दकोश बनाना, या मानक कोश बनाना नहीं है. लक्ष्य है इन पहले से किये निर्मित औजारों में से आसान शब्दों को चुन कर उनको जनप्रिय बनाना.
आवर्ती(Recurring)
धारण(Adapt/Adaptation)
व्यग्रता(Anxiety)
निरर्थक(Garbage)
Garbage – कचरा पेटी
Gnu – मैंने ग्नू का इस्तेमाल किया है, वैसे देसी शैली में लिखें ते नूँ भी कर सकते हैं। http://geocities.com/alkuma/linux/fdl.html
3. Recurring/Recurrant (जैसे recurrant problem) – आवर्ती
4. Adapt/Adaptation – अनुकूल बनना, अनुकूल बनाना
5. Anxiety – चिन्ता
@मस्टडाउनलोड एवं अलोक
बहुत शुक्रिया !!