सारथी भारतीय-भाषा शब्दकोश 1

इस सूची 1 में मुख्यतया हिन्दी एवं हिन्दी की निकट भाषाओं से संम्बंधित शब्दकोश एवं शब्द-संग्रह की सूची है. भविष्य में इसे और वृहद बनाया जायगा. नीचे दिये गये अधिकतर शब्दकोश-परिचय कोशों के रचयिताओं एवं जाल-स्वामियों से लिये गये हैं. यह सारथी की भाषा नहीं है. (कोश अकारादि क्रम में हैं, एवं अंग्रेजी प्रविष्ठियां हिन्दी के बाद हैं):

अंग्रेजी-हिन्दी कोश (यू.एन.एल पर आधारित): Universal Word – Hindi dictionary is being made at CFILT, IIT Bombay for the purpose of Machine Translation. The user can search the Hindi and English words and phrases. This lexicon also provides the grammatical, morphological and semantic attributes of the Hindi words. This version contains 115854 words. विषय-परिचय के लिये देखिये  हिंदी शब्दकोश एवं इसका जालस्थल देखिये Universal Word – Hindi Lexicon

अनुगूंज में अनुवादित शब्द: इस अनुवाद भंडार को दिल्ली की सराय संस्था (http://www.sarai.net) के सहयोग से आयोजित हिन्दी अनुवाद कार्यशाला में तैयार किया गया है, तथा इसके अधिकांश अनुवादों को हिन्दी लिनक्स तंत्र में इस्तेमाल किया गया है

अक्षरमाला शब्दकोष: हिन्दी भाषा में आपकी रुचि के लिये धन्यवाद. यह औनलाइन अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोष भाषा सीखने में आपकी सहायता करने हेतु बनाया गया है, चाहे आप किसी हिन्दी पाठ्यक्रम में अच्छे अंक लाने के लिये सीख रहे हों या अपने हिन्दी-भाषी मित्रों से बात करने के लिये.

पहाडी शब्दकोश: Pahari shabdkosh is an attempt to provide a peek of the ‘boli’ used in the kumaon and garhwal regions of uttaranchal. While visiting Uttaranchal one can experience the wonders of Uttaranchal’s mountains, valleys, rivers, forests, flora and fauna, and its marvellous people. And if wondering what some of people you see there were speaking you can have a some idea about that using this shabdkosh.

पाणिनि: सारथी का एक प्रयास. सीमित, लेकिन लगातार बढता शब्द-संग्रह. मुख्य लक्ष्य सरल हिन्दी को प्रोत्साहित करना है

विकिपीडिया शब्द संग्रह: Hindi Computer Terminology

संजाल शब्दकोष: सीमित, लेकिन उपयोगी

हिन्दी शब्दतन्त्र: विषय-परिचय के लिये देखिये हिन्दी शब्दतन्त्र एवं इसका जालस्थल देखिये शब्दतंत्र जालस्थल

शब्दकोश डॉट कॉम: This dictionary site provides facility to search in English as well as in Hindi. For English searches, standard interface is provided. For Hindi searches, we provide several keyboard layouts that you can use. This site also welcomes user contributions. We welcome you to help us make this dictionary better.

Dictionary of Urdu And Classical Hindi: A dictionary of Urdu, classical Hindi, and English includes Perso-Arabic, Devanagari and roman alphabets. In order to display the non-roman characters a Unicode font must be installed. Information and instructions are available on the Font help page.

English to hindi dictionary: Downloadable in PDF form, over 1MB in size

Freelang dictionary: Install this Freelang dictionary and browse both the Hindi-English and the English-Hindi lists. Look up a word, add your own words, edit or delete an entry, and learn words at your own rhythm from a personal learning list.

Hindi Electronic Dictionary: Note that spelling (not actual) pronunciation is adopted to input. Spelling pronunciation is based on the transcription rules which are different from normal usage.

Word AnyWhere: This web site provides the meaning of hindi and telugu words (typed as Itrans) in english and the meaning of english words in hindi. It allows wildcard and phonetic searches. For details on the usage syntax, please visit our help page. The dictionary presently has over 46,000 words.

हिन्दी थिसारस (पर्याय कोश): जाल पर नहीं बल्कि छपी पुस्तक है, लेकिन इसका एक विस्तृत परिचय जाल पर निम्न स्थान पर देख सकते है — हिन्दी थिसारस

यह चूकि मेरा पहला प्रयास है, अत: यह न तो वृहद है, न त्रुटियों से मुक्त है. सारथी-मित्रों से अनुरोध है कि इस लेख के अगले संस्करण में शामिल करने के लिये हिन्दी के शब्दकोश, मुहावरा कोश, एवं अन्य भाषा सम्बंधित जानकारी ईपत्र द्वारा webmaster@sarathi.info को भेजें. कृपया चार से छ: शब्दों का वर्णन भी जोड दें जिसे हम सीधे इस तालिका में जोड सकें. अपना नाम एवं अपने चिट्ठे का जाल-पता भी देना न भूलें जिससे कि हम आपके सहयोग के लिये सही रीति से धन्यवाद दे सकें — शास्त्री जे सी फिलिप

 

 

हिन्दी जाल-स्थलों एवं चिट्ठों पर प्रकाशित सामग्री को ढूढने एवं अनुसंधान के लिये हिन्दी के वृहद खोज-यंत्र नाचिकेत का उपयोग कीजिये

Share:

Author: Super_Admin

7 thoughts on “सारथी भारतीय-भाषा शब्दकोश 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *