एडवांस्ड विन्डोज केयर नामक एक गजब का मुफ्त औजार पिछले दिनों नजर में आया जो हर संगणक स्वामी के पास होना चाहिये. यह आपके संगणक की कम से कम छ: तरीके से मदद कर सकता है, एवं आपका काफी समय एवं सरदर्द बचा सकता है. संगणक पर स्थापित कर इसे चलाने पर आपको निम्न चित्र नजर आयगा:
नोट करें कि इसे चला देने पर यह संगणक में बहुत ही महत्वपूर्ण बातों की जांच करता है. जाच करने के बाद यह आपके आदेश का इंतजार करता है एवं आदेश होने पर उन सब बातों को ठीक कर देता है जो इसने गडबड पाया है. इतनी सारी सुविधायें पाने के लिये साधारणतया कम से कम तीन से चार औजारों की जरूरत पडती है. सब कुछ एक जगह होने से आपका समय बचता है एवं औजार की दक्षता भी बढती है.
इसी जाल स्थल से आप एक और मुफ्त औजार प्राप्त कर सकते हैं जो नीचे दिये गये चित्र में दिखाया गया है. संगणक के हार्ड ड्राईव पर जब बारबार फाईलें लिखीमिटाई जाती हैं तो एक ही फाईल एक जगह न होकर टुकडों मे कई जगह रहता है. यह खण्डित अवस्था संगण के काम में कोई बाधा नहीं डालती लेकिन उसकी दक्षता कम कर देती है, एवं उपभोक्ता का काफी समय बर्बाद करता है. यह औजार खण्डित फाईलों को जहां तक हो सके एक साथ कर देता है. इसका नियमित उपयोग संगणक की दक्षता बढाता है.
आप इन औजारों को निम्नलिखित स्थान से प्राप्त कर सकते हैं.
एडवांस्ड विन्डोज केयर
स्मार्ट डीफ्रेग टूल
यदि ये औजार आपको काम के लगे, एवं यदि आप चाहते हैं कि उपयोगी औजारों को जांचपरख कर हम इस तरह से प्रस्तुत करते रहें तो टिप्पणी में यह बात नोट कर दीजिये — शास्त्री जे सी फिलिप
Excellent and very useful was the tool advanced windows care 2. thanks a ton for such a great information.
vijay
नाम तो सुना था, अभी टक ट्राई करके देखा नहीं। जानकारी देने के लिए धन्यवाद, देखते हैं।
यह विण्डोज केयर कभी कभी ऐसी लाइलाज गड़बड़ी भी कर देता है कि कई प्रोग्राम बिल्कुल चल ही नहीं पाते। आपरेटिंग सीस्टम सहित सबकुछ दुबारा इन्स्टॉल करना पड़ता है।
माइक्रोसॉफ्ट निर्मित या माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोग्रामों के द्वारा ही सीस्टम स्तर के ऐसे ‘डॉक्टरी’ उपाय करने चाहिए। थर्ड पार्टी प्रोग्रामों का उपयोग खतरे से खाली नहीं।
हरिरम जी, जानकारी के लिये शुक्रिया. पिछले 20 सालों में इस तरह के साफ्टवेयर से मुझे एक भी ऐसा अनुभव नहीं हुआ. हां 100% गारंटी कोई नहीं दे सकता.
विन्डोज केयर में सिस्टम-बेकप की सुविधा है. सावधानी के तौर पर उसका उपयोग सभी को कर लेना चाहिए. इस पर एक लेख शीघ्र ही दे देंगे.
अच्छी जानकारी.
इस मामले में अपने अनुभवो के आधार पर हरीरामजी से सहमत हूँ. जो लोग संगणक पर व्यवसायीक काम करते हो, उन्हे तो सावधानी पूर्वक इनका प्रयोग करना चाहिए, कीमती डेटा का सवाल है भाई.
वैसे टूल है उपयोगी.
संजय ने सही कहा है.
जो लोग संगणक का उपयोग व्यावसायिक कामों के लिये करते है उनको अपने संगणक/साफ्टवेयर दाता के ऊपर आश्रित रहना चाहिये कि क्या काम में लें और क्या नहीं.
this is very useful but some time its worngful because some software dont play for use of that so try but safty
भ्ई वाह कैफे िहन्दी टुल को आज ही डाउनलोड किया व उसका नतीजा आपके सामने है। िहन्दी टाईप की अच्छी जानकारी होते हुए भ्ाी कितना बेबस था। लेकिन कैफे टूल ने सारी िदक्कते दूर कर दी। धन्यवाद आपका