सारथी पुनरावलोकन 1

हिन्दी चिट्ठों पर बहुत सारी ऐसी सामग्री है जिसे बीच बीच में लोगों के ध्यान मे लाना जनोपयोगी होगा. आज के इस पुनरावलोकन में हम श्री सागर चन्द नाहर के चिट्ठे से जाल/संगणक सम्बन्धी कुछ लेखों का सारांश प्रस्तुत कर रहे हैं.

1. एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये, फॉक्सइट ट्राई कीजिये: पीडीएफ फाईलों को पढने के लिये एक्रोबेट की तुलना में एक छोटा सा औजार. इसका सचित्र अवलोकन पढिये उपर दी गई कडी पर.

2. क्लीन अप:  अपने कम्प्यूटर को साफ सुथरा रखने के लिये पेश है एक और मजेदार टूल जिसका नाम है क्लीन अप। हम जब अन्तरजाल पर कई घंटों तक भ्रमण करते रहते हैं, तो टेम्परेरी फ़ाईल, केच और कूकीज के रूप में कई मेगा बाईट फालतू फ़ाईले कम्प्यूटर में जमा होती रहती है, जो धीरे धीरे कम्प्यूटर की गति को धीमा कर देती है। इनसे बचने के लिये मजेदार उपाय है क्लीन अप जो मात्र 311Kb का ही है। इसका सचित्र अवलोकन पढिये उपर दी गई कडी पर.

3. कुछ मजेदार ट्रिक्स: आज पेश है कम्प्यूटर से संबधित मजेदार ट्रिक्स, जिससे आप आसानी से कम्प्युटर की गति बढ़ा सकते हैं साथ ही कम्प्यूटर को आसानी से और जल्दी शटडाउन तथा रिस्टार्ट कर सकते हैं। आजकल सब को पंडित बनने और पाठशाला खोलने काशौक चढ़ा है  🙂  तो हम भला पीछे क्यों रहें? ( अन्यथा ना लेवें). इसका सचित्र अवलोकन पढिये उपर दी गई कडी पर.

प्रस्तुति: सागर चन्द नाहर [http://nahar.wordpress.com/]
संकलनसम्पादन: शास्त्री जे सी फिलिप [http://www.Sarathi.info]

Share:

Author: Super_Admin

4 thoughts on “सारथी पुनरावलोकन 1

  1. लेख काफी जनोपयोगी थे इसलिये सारथी की इच्छा थी कि इस चिट्ठे के नियमित पाठक इनके बारे में जानें.

  2. @प्रिय श्रीश,

    हमारी कोशिश है कि जनोपयोगी सामग्री की तरफ
    लोगों का ध्यान खीचा जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *