अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 5

कोई भी चीज खैरात में बंटती है, और वह भी एक लम्बे समय तक, तो लेनदार उस चीज पर अपना हक समझने लगता है. सभी मुफ्त जालस्थलों के साथ ऐसा ही होता है, एवं इस कारण अधिकतर मुफ्त-जाल-नागरिक नियमित रूप से अपने जालगृह की प्रतिलिपि बनाने की आवश्यक सावधानी नहीं लेते है.

मेरे पहले 4 जालस्थल फोकट के थे. इनको मैं ने Trueptah.com नामक कम्पनी के सर्वर पर स्थापित किया था. नया नया शौक था, जाल सम्पर्क बेहद महंगा था, एवं सरकारी एकाधिपत्य के कारण एक जाल कनेक्शन मिलने के लिये छ: महीने तक इंतजार करना पडता था. कोच्चि में सम्बन्धित क्लर्क या तो हमेशा छुट्टी पर रहता था, या अलमारी की चाबी हमारे पहुंचने के दिन जादूई तरीके से अदृश्य हो जाती थी. जब सब कुछ अनुकूल हो जाता था तब फारम खतम रहता था. अत: मैं घर से 14 किलोमीटर शहर के एकमात्र जालकेफे में 150 रुपया प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान कर, एक दिन में आठ आठ घंटे बैठ कर ये काम करता था. एक प्रकार का नशा था. लेकिन मुझे अपना बाजार एवं मांग का अनुमान हो गया था. छ: महीने में ही मेरे सारे जालस्थल बेहद जनप्रिय हो गये. (सब कुछ अंग्रेजी में था). एक साल मे कुछ आय भी होने लगी. तब तक जालकेफे 120 प्रति घंटे तक उतर आया था, एवं इस आय से यह खर्चा एवं कुछ अतिरिक्त भी निकल आता था. अचानक एक दिन सर पर बिजली कौंधी.

कम्पनी ने अपने सारे मुफ्तखोर सदस्यों को सूचना दी कि अब उनकी सदस्यता खतम की जाती है. आगे बढना है तो डालर में मासिक किराया दो. कुल 24 घंटे का समय बचा था, लेकिन जालकेफे के कार्यकाल में उस दिन सिर्फ 10 घंटे और बचे थे. एक फ्लापी डिस्क 60 रुपये का आता था. चार जालस्थलों की प्रतिलिपि बनाने का सवाल था. कंट्रोल पेनल जैसा कोई आसान चीज उपलब्ध नहीं था. एक एक करके लेखों की प्रतिलिपि बनाना शुरू किया. एक घंटे में चार लेख लोड कर पाता था क्योंकि दो समानांतर टेलीफोन लाईन एवं दो मॉडेम द्वारा उस केफे के 40 संगणक जुडे हुए थे. वह रात मेरे जालजीवन की पहली अंधेरी रात थी. उनको “लुटेरे” कहूं या न कहूं, मैं उस रात एक बेहद “लुटा” प्राणी था.

001

ऊपर दिये गये चित्र में इसी कम्पनी का चित्र है जो मैं ने आज ही लिया है. उन लोगों ने लगभग 50,000 मुफ्त-जाल-नागरिकों को एक आज्ञा के साथ बेदखल कर दिया था. हां इन जालस्थलों के कारण यह कम्पनी बेहद प्रसिद्ध हो गई थी एवं तबसे वह अच्छा पैसा बना रही है. पिछले 10 सालों में लगभग 80% या उससे मुफ्त अधिक कम्पनियों ने इस तरह की सेवा अचानक बन्द कर दी है, अत: मुफ्त सेवा का उपयोक कर जालस्थल में नाम एवं दाम (आय) का जरिया पाने के बाद एक दिन अचानक लुटपिट कर निकलने से अच्छा यह होगा कि साल भर के लिये 700 या 800 रुपल्ली खर्च करें. याद रखें कि यह आपके 300 से लेकर 1500 घंटे की मेहनत के सामने सिफ कौडियों के बराबर है. हां यदि कुछ सालों तक मुफ्त जाल पर रहने की मजबूरी है तो कम से कम हफ्ते मे एक बार अपने जालस्थल/चिट्ठे की प्रतिलिपि जरूर बना लें. यदि मुफ्त में मिले जालस्थल में सम्पूर्ण जालस्थल की समग्र प्रतिलिपि बनाने की सुविधा नहीं है तो हर रचना की एक प्रति अपने संगणक पर एवं किसी अपेक्षाकृत सुरक्षित माध्यम (जैसे सीडी) पर नियमित रूप से रखना न भूलें. (यदि आप किसी “वेब स्टिपर” का उपयोग जानते हों तो यह इस तरह की प्रतिलिपि बनाने में आपकी मदद कर सकता है).

जब किसी मुफ्त सुविधा को कोई दाता अचानक बन्द कर देता है तो वह लुटेरे की सही परिभाषा में नहीं आता है, लेकिन उनके बारें में जानकारी इस परम्परा में इस लिये जोड दी गई है जिससे यह परम्परा जालस्थल हानि विषय पर एक बृहद सन्दर्भ का काम कर सके. इतना ही नहीं, किसी व्यक्ति का चिट्ठा/जालस्थल किसी भी तरह से उसके हाथ से अचानक निकल जाये, वह तो लुट जाता है. अत: कोई जान कर लूटे या किसी आर्थिक/तकनीकी कारण से आपका जालस्थल आपसे ले ले, उससे बचाव के उपाय आपस में काफी संबन्ध रखते हैं. इसलिये भी मैं इस विषय के सारे पहलुओं पर वृहद प्रकाश डालने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह सब सीखने के लिये दस साल लगे. मेरे पच्चीस के करीब जालस्थलों पर हजारों घंटों की मेहनत बेकार गई. ईश्वर करे कि यह लेखन परम्परा आपको इस तरह के नुक्सानों से बचाये — खास कर यदि जाल अपकी आय का महत्वपूर्ण या मुख्य जरिया है.

लेखन परम्परा के अन्य लेख
अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 4
अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 3
अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 2
अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 1

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है

Share:

Author: Super_Admin

1 thought on “अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 5

  1. सत्य है कि बैकअप का महत्व आदमी को हमेशा नुक्सान होने के बाद समझ आता है।

    BTW मैं भी अपने चिट्ठे का कोई बैकअप नहीं लेता। 🙁

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *