चिट्ठाकार ईसमूह को भेजे गये पत्र से:
चिट्ठाजगत को आपका जो प्यार मिल रहा है, उस का शुक्रीया। आप लोगो ने माँग की है, लेखों को श्रेणीबद्ध करने की, लो जी कर दिया। ब्लॉगर पर जब आप नया लेख लिखते हैं तो “Label” भरने को कहा जाता है, यह आपके द्वारा दिया गया “Label” यहाँ आपको श्रेणी के रूप में दिखेगा। आप ब्लागर पर एक से जादा “Label” दे सकते हैं, मगर हमारा तंत्र सिर्फ एक “Label” ही पढ़ सकता है, सो जो उसे पहले मिलेगा आपकी प्रविष्टि के साथ जोड़ देगा। मतलब है, किस श्रेणी डालना है आप निर्णय करेंगे।
सारी श्रेणीयाँ एक साथ देखने की कड़ी
http://chitthajagat.in/?shreneejaal=dekho
किसी भी श्रेणी पर जाने की कड़ी
http://chitthajagat.in/?shrenee=हास्य-व्यंग्य
श्रेणीबद्ध लेख के साथ उस की श्रेणी भी दिखेगी, बगलपट्टी में श्रेणी जाल भी बना दिया है। अधिकतर चिट्ठाकार “label” डालने में कंजूसी दिखाते हैं, ध्यान दें श्रेणी उसी लेख में दिखेगी जिस लेख को आप श्रेणीबद्ध करेंगे। विपुल
कोई भी परेशानी है तो अभी लिखो पता है vipul @ chitthajagat . in [जोड लें]
पुनशच: ज़रूरी बात, केवल हिन्दी “label” ही स्वीकार किए जाएँगे।
ज्ञानवर्धन के लिये आभार.
जामकर अच्छा लगा…। धन्यवाद!!!
बहुत अच्छी जानकारी दी भाई. मैं यही तलाश रहा थी और आपसे टकडा गया. आपको बहुत बहुत धन्वाद . आगे भी देता रहूंगा ज्यों ज्यों ये सब पठता जाउंगा.
kis tarah mein hindi apne vichar likh sakta kripya bataein
blog kya hai aur kis tarah ise likha jata hai kya yeh hindi mein sambav hai mein apke kuch jankariyan hasil ki hai .