हिन्दुस्तान में, अन्तर्राष्ट्रीय जगत में, एवं जाल पर सरल एवं सुगम हिन्दी का प्रचार सारथी (http://www.Sarathi.info) का मुख्य लक्ष्य एवं साधना है. हिन्दी एवं हिन्दी भाषी लोग संगणकचिट्ठे आदि पर तभी छा सकेंगे जब इन माध्यमों पर हिन्दी में काम करना इतना आसान हो जाये कि उसे करना एक हिन्दीभाषी के लिये एक स्वाभाविक काम लगे. इसके लिये पहली जरूरत यह है कि अंग्रेजीहावी साफ्ट्वेयर जगत से ऐसे तंत्रांश ढूढे जायें जो हर तरह से हिन्दी सक्षम हो. इनकी सहायता से जाल पर एवं संगणक पर हमारी अंग्रेजी-निर्भरता कम होगी. दूसरी ओर वे लोग जाल पर आ सकेंगे जो अंग्रेजी में दक्ष नहीं है. कुल मिलाकर इसका परिणाम यह होगा कि हिन्दीजगत संगणक पर पूरे जोर शोर एवं शक्ति के साथ जाल/संगणक का उपयोग कर सकेगा.
इस लक्ष्य के साथ सारथी दिन रात विभिन्न तंत्रों की जांचपरख करके हिन्दी सक्षम तंत्रांशों का एक समूह तय्यार कर रहा है जो “सारथी हिन्दी कार्यशाला” नाम से जाना जायगा. बहुत जल्दी ही आप ये सारे तंत्रांश पीडीएफ हिन्दी-निर्देशिका सहित सारथी से अपने संगणक पर उतार सकते हैं.
सारथी हिन्दी कार्यशाला मे जोडे गये तंत्रांशों को अपने चिट्ठे पर उतारने के लिये इस चिट्ठे की बांई बगलपट्टी देखिये जहां सारथी हिन्दी कार्यशाला नाम से यह दिया हुआ है. एक हफ्ते में कम से कम दस और तंत्रांश जोडे जायेंगे — शास्त्री जे सी फिलिप
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: सारथी-हिन्दी-कार्यशाला, हिन्द-, कार्यशाला, हिन्दी-सक्षम-सॉफ्टवेयर, Sarathi-hindi-workshop, hindi-workshop, hindi-enabled-dwonloadable-software,
जान कर खुशी हुई कि कोई तो हम हिन्दी भाषीयों की दुविधा दूर करना चाहता है।हमे आपकी “सारथी हिन्दी कार्यशाला” का इन्तजार रहेगा।
उपयोगी साफ्टवेयरों की हिन्दी-सक्षमता परखने और विभिन्न प्रयत्नों द्वारा इसे बढ़ाये जाने के लिये हम सबको अपने-अपने स्तर पर सदा प्रयत्नशील रहना चाहिये।
ये विचार आगे लाने के लिये साधुवाद!