सारथी हिन्दी कार्यशाला
सारथी चूकि केफे हिन्दी औजार को प्रोत्साहित कर रहा है, अत: कई पाठकों ने एक मार्गदर्शिका के लिये अनुरोध किया है. जब केफे हिन्दी अपने बीटा से आगे निकल जायगा तो इस तरह की सुविधा उस में जोड दी जायगी. फिलहाल आपके उपयोग के लिये एक कुंजी (केफे हिन्दी उपयोग मार्गदर्शन) आप पीडीएफ के रूप में सारथी हिन्दी कार्यशाला से प्राप्त कर सकते हैं. सारथी हिन्दी कार्यशाला को इस चिट्ठे की दाईं बगलपट्टी पर देख सकते हैं. कुंजी का नाम है: केफे हिन्दी उपयोग मार्गदर्शन
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: सारथी-हिन्दी-कार्यशाला, हिन्दी-, कार्यशाला, हिन्दी-सक्षम-सॉफ्टवेयर, Sarathi-hindi-workshop, hindi-workshop, hind-enabled-software,