आप की सहायता चाहिये

सारथी के अगले एक लेख में हम हिन्दी भाषा से सम्बंधित हर तरह के औजार, शब्दकोश, खोज यंत्र, लिपि परिवर्तक, फीड एग्रीगेटर, टंकण सहाई आदि की एक वृहद सूची देना चाहते हैं. हिन्दी से स्नेह करने वाले एवं हिन्दी के प्रचारप्रसार में रुचि रखने वाले हर पाठक से बिनती है कि इस सूची में जोडने के लिये जो औजार एवं जालस्थल हैं उनके बारे मे सूचना या तो टिप्पणी में जोड दें या  webmaster@sarathi.info को प्रेषित कर दें. यदि आपको किसी औजार के बारे में सूचना है लेकिन यदि आप उसका जालस्थल नहीं जानते तो नाम भेज दीजिये, जालस्थल हम ढूंढ लेंगे.

सारथी की मदद कीजिये. हमारी आपसी मदद से ही जालगगत में हिन्दी पुष्ट होगी. हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है.

Share:

Author: Super_Admin

5 thoughts on “आप की सहायता चाहिये

  1. कुछ बन्धुओं ने मिलकर विकिपेडिया पर ‘हिन्दी के साधन’ नाम से एक पृष्ठ खोला है। यहां हिन्दी के साधनों की एक वृहद सूची संकलित है।
    http://hi.wikipedia.org/wiki/विकिपीडिया:इंटरनेट_पर_हिन्दी_के_साधन

    साधनों के बिना काम करना नादानी है। इसलिये हम सबको हिन्दी के साधनों के बारे में सूचना का आदान-प्रदान करते रहना चाहिये। इसके साथ-साथ गुनी जनों से निवेदन है कि वे इस बात का सदा ध्यान रखें कि कौन से दूसरे साधन विश्व की अन्य भाषाओं के लिये उपलब्ध हैं और इस बात का उद्यम भी करें कि उसी तरह का साधन हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के लिये भी तैयार किया जाय।

  2. टिप्पणी के लिये बहुत आभार अनुनाद जी.

    आपकी टिप्पणी में आपके चिट्ठे का जालपता नहीं
    आता है. कृपया इस कमी को सही कर देंगे क्या.

  3. इस सार्थक प्रयास के लिए आपको साधुवाद. कोई नई चीज जानकारी में आयी तो तुरंत जोड़ देंगे.

  4. एक अन्य दिशा में भी प्रयास होना चाहिये : हिन्दी के सर्वोत्कृष्ट २५ टूल्स की सूची बनायी जानी चाहिये। इससे नये हिन्दी प्रेमियों के लिये बहुत सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *