आइए, इनस्क्रिप्ट सीखें

आज इन्स्क्रिप्ट से सम्बंधित  रवि रतलामी का एक उपयोगी, सचित्र, एवं वृहद लेख मेरी नजर में आया जहा वे लिखते हैं:

Inscript001

 

 

“अगर लिनक्स (या विंडोज़) के डिफ़ॉल्ट हिन्दी की मैप (इनस्क्रिप्ट) पर थोड़ी सी भी गहरी ज्ञान-चक्षु डालें तो हमें मजेदार बात पता चलेगी, जो कि इस हिन्दी कुंजी पट को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल में, तथा इसे सीखने में न सिर्फ सहायक होगी बल्कि टच-टाइपिंग के रुप में महारत हासिल करने में भी हमें आसानी होगी. और इसी वजह से इसे डिफ़ॉल्ट रुप में रखा गया है (इनस्क्रिप्ट की एक और खासियत है कि यदि यह आपको याद हो जाए तो इस कुंजी पट से भारत की अन्य भाषाओं में भी आँख मूंदकर टाइप कर सकेंगे).”

यह लेख हर हिन्दीप्रेमी एवं हिन्दीप्रचारक के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. इस सचित्र लेख को यहां पढे: आइए, इनस्क्रिप्ट सीखें

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: हिन्दी, हिन्दी-टंकण, हिन्दी-जगत, विश्लेषण, सारथी, शास्त्री-फिलिप, hindi, hindi-typing, hindi-keyboard, hind-integration, hindi-world, Hindi-language,

Share:

Author: Super_Admin

1 thought on “आइए, इनस्क्रिप्ट सीखें

  1. यह लेख रवि जी द्वारा बहुत ही स‌ुंदर लिखा गया है, हालांकि इस‌में कुछ अतिश्योक्ति भी है जिस पर काफी स‌मय स‌े लिखने का स‌ोच रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *