किसी भी देश की अस्सी प्रतिशत जनता खलनायकों को नायक समझती है. कांच को कुंदन, एवं घूरे को हीरा समझती हैं. लेकिन कम से कम बीस प्रतिशत लोग सच्चाई जानते हैं. अफसोस यह है कि इस 20% के पास इस तरह के माध्यम नहीं हैं जिनके द्वारा वे अपनी आवाज जन जन तक पहुंचा सकते है. अत: असली हीरो को आदर नहीं मिल पाता है.
मेरी नजर में जो इस देश को महान बनाने में प्राथमिक भूमिका निभाते हैं उन में से कुछ लोग ये हैं:
1. हिन्दुस्तान की लगभग 30 करोड मांयें जो दिन रात अपनी जरूरतों को भूल कर, नींद जाया कर के, पेट काट कर के, अपनी जरूरतों को भूल कर, थकावट को नजर अंदाज कर के, इस देश के बच्चों को भोजन, सुरक्षा, मार्गदर्शन एवं मातृसहज संरक्षण प्रदान करती है. बहुत कम हैं जो उनके इस काम को जो आदर मिलना चाहिये वह देते हैं. एक साल में दस पिक्चरों में काम करने के लिये कितनों का सामूहिक अभिनंदन होता है, जब कि देश के प्रति उनका योगदान न के बराबर है. कितनीं मांओं को इस तरह का अभिनंदन मिलता है.
2. हिन्दुस्तान के करोडों किसान जो नंगे भूखे रह कर, धूप सह के, पानी में भींग कर, गरीबी से जूझ कर, 120 करोड लोगों को भोजन प्रदान करते हैं. कब हम ने उनका आदर किया है. मारूती कार के शोरूम में लाखों की कार खरीदते समय कोई भी व्यक्ति मोलभाव नहीं करता, लेकिन मंडी में जब 10 रुपये का प्याज किसान मजबूर होकर 5 रुपये में बेचता है तो हम बेईमान एवं कृतघ्न लोग उसे 3 रुपये में प्राप्त करने के लिये मोलभाव करते हैं.
विधि का विधान है कि जब हम आदर के असली पात्र को भूल जाते हैं तो हम मानसिक, शारीरिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से दीवालिये होने लगते है. आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर हमे अपना नजरिया बदलना होगा. अत: जिनको आदर मिलना चाहिये उनको आज से आदर देना आरंभ करें — शास्त्री जे सी फिलिप
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip,
सही कहा शास्त्री जी देश के असली हीरो यही मेहनतकश लोग हैं।
Hi, i m sandeep chaudhary ,i m software engineer at noida in a IT company.Basically i belong from a Village in Ghaziabad (Uttar Pradesh). i m very impressed from your thoughts.i will follow all this points in my life to improve my country & their peoples(ALL Indian mothers and Farmers ,Labours).i will forward this message to all my link and Friends
Thanks……..
Your Regards
Sandeep Chaudahry(Bittu Gurjar).
My mobile NO:9910809002