हिन्दी में चिट्ठो की संख्या जिस तेजी से बढ रही है वह उत्साहवर्धक है. लेकिन इसके साथ एग्रीगेटरों से काम के लेख ढूढ निकालना कठिन होता जा रहा है. हरेक की अपनी रुचि है. मैं पुलिस के, व्यापार संबंधी, शेयर संबंधी चिट्ठों को कभी नहीं पढता. आप शायद वे चिट्ठे नहीं पसंद करते जो मेरे दैनिक पाठ में आते है. हम सब की पसंद अलग अलग है. लेकिन हम सब एकदूसरे की पसंद से सीख सकते हैं. इस कारण "चिट्ठाचर्चा" की हर प्रविष्ठि को मैं ध्यान से पढता हूं. कभी उसमें मेरे लेख चुने जाते हैं, कभी नहीं. लेकिन उस सूची को पढने के हर अवसर पर मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. मुझे उम्मीद है कि इसी तरह मैं जो लेख/काव्य चुनता हूं उस सूची से कम से कम कुछ लोगों को जरूर फायदा होगा. इस हफ्ते के मेरे चुनाव निम्न हैं:
अनुभव
अपनी नीयत साफ रखना…..
अवलोकन
लुच्ची नजर, चुनिंदा नजारे- चश्मा आलोक पुराणिक का
अनुभव
अपनी नीयत साफ रखना…..
काव्य
ओस की एक बूँद
खबर
आज़ादी एक्स्प्रेस
ओह! तो अब ताजमहल नहीं रहेगा…..
खोजी लेख
बढ रहा देह व्यापार
कैसे चलता है देह व्यापार का धंधा?
गजल
जब कभी बोलना वक्त पर बोलना, मुद्दतों बोलना मुख्तसर…
चिट्ठाकारी
ब्लोग लेखक और लेखक ब्लोगर (२)
ब्लागर प्रयाण् गीत (काव्य विधा में)
जाल-संगणक
अपने लेख को अखबारी लेख की शक्ल दें
देशज औषधि शास्त्र
डायबीटीज : सही औषधीय गुणो से युक्त कोहा वृक्ष
पत्रकार/पत्रकारिता
पत्रकार या बेकार
पर्यावरण
मोटापे से ग्लोबल वार्मिंग का क्या संबंध?
भाषा
यह पक्षपात क्यों?
वर्णन
कोहरा या अम्बर की आहें !
विश्लेषण
फतवा और मुस्लीम औरत
दुनिया के 200 अच्छे विश्वविद्यालयों में एक भी भारत का नहीं है
विज्ञान
जूँ (जी हां, शीर्षक में एक ही अक्षर है)
औषधि गुण मुलेठी के
जारी है संजीवनी बुटी ,सोम की खोज ……! (श्रंखला)
सफल जीवन
साधारण सी
पीठ पर न लादें जॉब स्ट्रेस का शैतान
साहित्य-परिचय
छायावाद की सबसे बड़ी देन
हास्य
हिन्दी चिट्ठाकारों का वर्गीकरण (हास्य+गंभीर लेख)
हिन्दी
भारत की राष्ट्रभाषा अंग्रेजी क्यों नहीं है??
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip,
बहुत अच्छा। लिंक देने में आपकी मुक्तहस्तता और चयन अनुकरणीय है।
सच बताऊँ तो ये बहुत मेहनत का काम है, लेख सलेक्ट करना फिर लिंक के साथ देना।
आप अच्छा काम कर रहे हैं सारथी जी, सही मायने में सारथी होने का प्रयास कर रहे हैं. साधुवाद. मुझे अपने हिन्दी वाले लेख में आपकी टिप्पणी की अपेक्षा थी.
आप बधाई के पात्र है।
bahut badhia, a short summary to all that is really good thanks
आपका प्रयास अत्यंत सराहनीय है। बहुत अच्छा लगा।
आप बहुत ही उम्दा और उच्चस्तरीय कार्य कर रहे है. आपको कोटी-कोटी साधुवाद.
बहुत बढ़िया!!
लेख चयन करने के लिए आभार!!
जो काम आप कर रहे हैं वह काफी कठिन भी है और बहुत समय व मेहनत का काम है । जिस प्रकार से आप हमें चिट्ठा अवलोकन में स्थान देकर हमें प्ररित करते हैं उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
घुघूती बासूती
अनुकरणीय, श्रमपूर्ण कार्य ,मेरे चिट्ठे सोम श्रृंखला के उद्धरण के लिये आभार
सचमुच आप सारथी के नाम को सार्थक कर रहे हैं शास्त्री जी. आप यकीनन् चिट्ठाकारों के सारथी हैं. कड़ी चुनने का शुक्रिया.
आपके प्रयास से लेखकों तो फायदा है ही साथ ही साथ पाठकों को भी भटकना नहीं पड़ता है..