एक चिट्ठा चालू करने एवं कुछ मनमाने लेख ठेल देने से चिट्ठाकारी कभी सफल नहीं होती. आज जो चिट्ठा जितना अधिक सफल है उसके पीछे उतनी ही अधिक मेहनत की गई है. इतना ही नहीं विषयों के चुनाव एवं प्रस्तुति पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया गया है.
Illustration: Jeff
मैं ने सारथी की सफलता के लिये 4 बातों का उपयोग किया है: जनोपयोगी विषय, आकर्षक शीर्षक, एक चित्र, 200 शब्द से कम का लेख. मेरे सुझाव पर बहुत से चिट्ठाकरों ने इस गुरुमंत्र को अपना कर सफलता पाई है.
अब सवाल है कि प्रतिलिपि अधिकार लंघन किये बिना चित्र कहां से आयें. इस कार्य के लिये मेरा इष्ट जालस्थल है कार्टूनक्लिपार्ट. जाल पर क्लिप आर्ट के बहुत से स्रोत है, लेकिन अधिकतर के चित्र बहुत ही निम्न स्तर के होते है. लेकिन इस जालस्थल पर एकदम उम्दा स्तर के रंगबिरंगे क्लिप आर्ट है. उपयोग के लिये सिर्फ एक शर्त है कि उनकी कडी चित्र के साथ दी जाये.
चित्र के बगल में “Illustration: Jeff ” नाम से मैं ने यह कडी दी है. बस और कुछ करने की जरूरत नहीं है. तो आज ही इस जालस्थल को टटोलिये एवं देखिये कि आपके हाथ क्या लगता है. यदि कुछ हाथ न लगा तो मेरे अगले लेखों को देखें जहां कुछ और जालस्थलों का वर्णन प्रस्तुत करेंगे.
संबंधित लेख जरूर पढें:
कहां से पायें मुफ्त चित्र?
बेंडविड्थ चोरी न करें!!
चित्र-चोरी एवं चित्र उपयोग
कैसे होती है बेंडविड्थ चोरी!
badhia link diya hai aapne
‘मुफ्त चित्रों का स्रोत’या ‘चित्रो का मुफ्त स्रोत’ खैर जो भी हो । स्रोत काम का है ।धन्यवाद ।
मैं भी चक्कर लगा कर आता हूँ, शायद कुछ काम का मिल जाये।
🙂
अच्छा – खराब क्या? हिन्दुस्तानी को मुफ्त मेँ संखिया भी मिले तो न छोड़े! 🙂
बहुत ही उपयोगी जानकारी है।
शुक्रिया शास्त्री जी।
bahut aavashyak topic merey liye..dhanyavaad shaastri jii….
Very useful information ,thanks!