मुफ्त छायाचित्र: 5 और स्रोत

BighornSheep1 अधिकतर चिठ्ठों के लिये क्लिप आर्ट पर्याप्त हैं, लेकिन विषयाधारित चिट्ठों को छायचित्र की जरूरत पड सकती है. प्रस्तुत है बहु उपयोगी छाया चित्रों के पांच स्रोत.

चित्र: Freestockphotos

इनमे से किसी भी चित्र के उपयोग के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है. अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है. लेकिन हर चित्र के साथ मूल जालस्थल, जालराज, या चित्रकार से संबंधित कडी देना जरूरी है. कडी की जानकारी निम्न जालस्थलों पर देखें:

.

.

Flickr.com क्रियेटिव कामन्स (रचनात्मक सामान्य प्रतिलिपि) अधिकार के अंतर्गत लाखों छायाचित्र उपलब्ध हैं
Freefoto.com विभिन्न विषयों पर 1,000,000 से अधिक चित्रों का संकलन. कडी के साथ जाल-उपयोग के लिए मुफ्त है
FREEIMAGES.co.uk 2500 से अधिक उत्तम किस्म के छायाचित्र. सदस्यों के लिये अतिरिक्त सुविधायें
FreeStockPhotos.com रंगबिरंगे छायाचित्र. विषय से संबंधित सारे छाया चित्रों के स्टेंप आकृति के चित्र एक साथ मिल जाते हैं अत: चित्र चुनने में आसानी हो जाती है
Picturesquebydesign.com मुफ्त सदस्यता ग्रहण करने वालों के लिये काफी सारे छायचित्र उपलब्ध हैं
Share:

Author: Super_Admin

7 thoughts on “मुफ्त छायाचित्र: 5 और स्रोत

  1. यह सब आप बता रहे हैं तो मुझे गूगल Image Search की तर्ज पर एक ऐसे इमेज सर्चक की जरूरत लगती है तो विषयानुसार मुफ्त छायाचित्रों को छांट कर सर्च कर दे।

  2. बहुत अच्छी जानकारी है.. अब कम-से-कम मैं तो कहीं से चित्र चोरी नहीं करूंगा.. 🙂
    ज्ञान जी का विचार मुझे पसंद आया, अगर अभी मुझसे संभव हुआ तो मैं अपने टेक्नो मित्रों से सलाह लेकर वैसा एक साइट शुरू करने का सोच सकता हूं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *