चित्र छोटा करें: प्रश्नोत्तर

आपका चिट्ठा कितनी तेजी से लोड होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके लेख की फाईल साईज क्या है. साईज जितनी कम हो, चिट्ठा उतने ही तेजी से लोड होगा. इस कारण चित्रों की फाईलसाईज जितनी कम हो उतना ही अच्छा है. इस विषय पर मेरे लेख थे:
चिट्ठे: चित्र छोटे क्यों करें — 2
चिट्ठे: चित्र क्यों छोटे करें !
पिक्सल: यह क्या चक्कर है भईया !!
चित्र छोटे कैसे करें !

निम्न प्रश्नों का उत्तर और हो जाये तो यह विषय लगभग पूरा हो जायगा:

ऐसा कैसे हु्आ‍ कि 400 पिक्सेल के चित्र 200 या 100 पिक्सेल के रूप में भी दिखाई दे। यह भी कैसे संभव हुआ कि 200 और 100 पिक्सेल के चित्र केवल ऐसे दिखाई देते हैं जबकि हैं दोनों ही वास्तव में 400 पिक्सेल हैं। यह भी कैसे हुआ कि सभी का आकार 65 किलोबाइट ही रहा। अतुल शर्मा

चिट्ठे एचटीएमएल मे लिखे जाते हैं. इसमें यह सुविधा है कि किसी भी चित्र को छोटाबडा बनाये बिना ही उसे किसी भी साईज में दिखाया जा सकता है. अत: 400 पिक्सल चौडाई के चित्र को एचटटीएमल कोड की सहायता से छोटा दिखाया जा सकता है. लेकिन इससे आपको हर तरह से नुक्सान है.

कई बार बडे पिक्‍सल के फोटो को छोटे पिक्‍सल में बदलने में फोटो क्‍लीयर नहीं दिखता ऐसे में हमें विवशतावश बडे पिक्‍सल के फोटो ही लगाने पडते हैं, क्‍या रिज्‍यालूशन कम करने पर कोई फर्क आयेगा ? Sanjeeva Tiwari

रिजाल्यूशन कम करने का मतलब है पिक्सल कम करना. जब इस तरह की मजबूरी आती है तो चित्र के अनावश्यक भागों को काट दें. बचे हिस्से को किसी ग्राफिक्स तंत्र में 80% से 60% JPEG संपीडन (कंप्रेशन) करके देखें.

चलते चलते एक प्रश्न और: आप तकनीकी लोगों का कुछ पता नहीं चलता….सच सच बताएं कि क्‍या ये भी संभव हे कि एक ही चित्र के अलग अलग अंश अलग पिक्सेल में हो, हमें तो शक है कि बाकि तस्‍वीर कम और आपकी मुस्कराहट जयादा पिक्‍सेल में हैं…सफाई दी जाए। मसिजीवी

उत्तर: आप अध्यापक लोग खुराफाती प्रश्नों के लिये मशहूर हैं! चित्र की (या चित्र में जो थोबडा दिख रहा है उसकी) प्रशंसा के लिये आभार. सारथी पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखें!!

 

 

आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें. चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip

Share:

Author: Super_Admin

4 thoughts on “चित्र छोटा करें: प्रश्नोत्तर

  1. Microsoft Office में ही एक software आता है Microsoft Office Picture Manager.

    जिस तस्वीर को छोटा करना हो उस तस्वीर पर
    Right Click -> Open with -> Microsoft Office Picture Manager
    पर क्लिक करके तस्वीर खोलें।

    Edit -> Resize
    सबसे सरल तरीका है किसी भी तस्वीर को छोटा करने का।

    नोट: यदि आपको भय हो कि तस्वीर बिगड सकती है या आपको तस्वीर बाद में कभी बडी भी चहिए, तो उसकी एक कॉपी बनाकर सब ‘हाथ-आजमाई’ प्रतिलिपि पर करें।

  2. अच्छी चर्चा हो गयी आपके द्वारा।
    अब हिन्दी ब्लॉगर लाइट-कैमरा-एक्शन के लिये तैयार हो कर फोटो अपने ब्लॉग्स पर ठेलना प्रारम्भ करें। एक चित्र हजार शब्दों का सार्थक विकल्प है!

  3. ये मात्र एक सुझाव है
    अगर आपके पास प्रिंटर है तो उसके साथ का software भी आप के CPU मे होगा । किसी भी फोटो को उस प्रोग्राम मे खोले और Edit ओप्शन मे जाकर Resize के ओप्शन मे जाये । वहाँ आप को एक ओप्शन दिखेगा “webBlog” साइज़ इस को चेक कर के आप फोटो या चित्र का साइज़ बदल दे । इसके बाद आप इस नये बदले साइज़ के फोटो को “save as ” करके नये नाम से सेव कर दे। नये नाम से सेव करना इसलिये जरुरी है ताकि आप कि ओरिजनल फोटो अपने ओरिजनल resolution x pixel मे रहे .
    प्रिंटर software मे इतनी शमता होती है कि चित्र का साइज़ बदलने के बाद भी वह धुंधला नहीं पड़ता । चित्र हमेशा प्रिंट के योग्य ही रहता है ।
    ये सबसे आसान तरीका है चित्र को ब्लोग के योग्य बनाने के लिये

Leave a Reply to अतुल शर्मा Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *