प्रश्न: मैं चिट्ठाजगत में नया आगंतुक हूँ, एवं जानना चाहता हूँ कि चिट्ठे कैसे बनाये जायें.
उत्तर: आज हिन्दी चिट्ठाजगत का भाग्य है कि एक से एक चिट्ठे इस विषय पर उपलब्ध हैं. निम्न चिट्ठे देख लें आपको बहुत सारी जानकारी मिल जायगी:
अक्षरग्राम 1
अक्षरग्राम 2
ईमदद
कन्ट्रोलपेनल
हिन्दी ब्लॉग टिप्स Hindi Blog Tips
ब्लाग्सपंडित
Pratham
पाठकगण यदि टिप्पणी द्वारा अन्य चिट्ठों के नाम सुझा दें तो उनको भी इस लेख में सम्मिलित कर दिया जायगा.
धन्यवाद शास्त्री जी,
‘ ब्लॉग्स पण्डित ‘ का नाम अपनी सूची में जोड़ने के लिए. आपके द्वारा प्रशंसित होकर मुझ पर सच में थोड़ा सा दबाव बढ़ गया है. ख़ुद को एक जिम्मेदार चिट्ठाकार समझने लगा हूँ.
अब मेरे चिट्ठे के लेख और भी निखरे हुए हो जायेंगे.
आज के प्रश्न और उत्तर को तो आप स्थाई रूप से अपने चिट्ठे पर स्थान दे दें तो उत्तम रहेगा।
ठीक कहा शास्त्री जी आपने, मैं अब यही कोशिश किया करूँगा .
धन्यवाद .
आभार जानकारी के लिए. अच्छे लिंक्स.
jankari ke liya danywad.
एक समय मुझे भी ऐसी जानकारी की जरूरत पड़ी थी लेकिन तब आप जैसा कोई मददगार नहीं मिल सका था. या कहें कि मैं ढूंढ नहीं पाया था. आपका यह जानकारी देने का अंदाज पसंद आया.
बहुत सार्थक कार्य – लिंक्स दे कर नये लोगों का मार्गदर्शन।
http://www.akshargram.com/sarvagya/index.php/Main_page
OR
http://wiki.akshargram.com
धन्यवाद आपने मुझे इस योग्य समझा की मै आपके इस सूची मे आ सकूँ.
अंकित
“अक्षरग्राम 2” Should actually point to http://www.akshargram.com/sarvagya/index.php/Making_a_Hindi_blog
Subha Subha ka
धन्यवाद sir ji