हिन्दी चिट्ठों में एक बेहद जनोपयोगी चिट्ठा है स्वास्थ्य चर्चा जिसका उपशीर्षक है, हिंदी भाषी पाठकों के लिए स्वास्थ्य विषयक जानकारी देने का छोटा सा प्रयास.
इस बहु-उपयोगी चिट्ठे पर दिसंबर के बाद एक भी आलेख नहीं आया है. ऐसी भी क्या व्यस्तता है डाक्टर.
हिन्दी चिट्ठाजगत में विविध प्रकार की सामग्री प्रचुरता से देखने के लिए उत्सुक पाठको से निवेदन है कि वे इस चिट्ठे पर जाकर डाक्टर को जगाने के लिये दो वाक्य की टिप्पणी छोड आये!!
(शीर्षक पर क्लिक करने पर टिप्पणी-पट आपके समक्ष आ जायगा)
Do shabd aapke liye bhi, ki jo log aisa kaam lagaataar kar rahe hain, pahle unke baare men likhen to jyaada achchha ho.
हो आया मैं उनके ब्लाग पर और एक मीठी सी खिंचाई भी कर आया.
जाते हैं सर!!
SANKET HE KAFI THA
MAIN BINA TIPPAni ke lout aayaa
खटखटा आये उनका दरवाजा। देखिए कब तक खुलता है।
शास्त्री जी इस त्रुटि के लिए क्षमा करें मैंने आज ही एक पोस्ट डाली है आप देखें और आगे के लिए कान पकङता हूं प्रयास करूंगा कि लगातार इस चिट्ठे पर लिखते रहूं