सारथी के सारे मित्रों एवं हितचिंतकों को ज्योति का पर्व दीपावली मुबारक हो!
आज सारथी जो कुछ है वह सारथी की विशेषता नहीं बल्कि आप सब के सहयोग एवं संरक्षण का फल है!!
हमारा आभार इस पावन अवसर पर स्वीकार करें!!!
Pic from varun_shinde
यदि आपको टिप्पणी पट न दिखे तो आलेख के शीर्षक पर क्लिक करें, लेख के नीचे टिप्पणी-पट दिख जायगा!!
आप को भी भारतीय जीवन पद्धति के इस अनुपम प्रकाश पर्व पर अनेक अनेक शुभकामनाएँ और हार्दिक अभिनन्दन!
दीप पर्व की बधाइयाँ….यह आपके एवम समस्त स्नेही जनों के जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति के नए प्रतिमान लेकर आए.
दिपावली की हार्दीक शूभकामनाऎं
शूभ दिपावली!!
आपको व आपके परिवार को दीपावली पर हार्दिक शुभ कामनाएं ।
घुघूती बासूती
दीपावली की शुभकामनाएं
http://www.ashokvichar.blogspot.com
आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
आदरणीय शास्त्रीजी,
आपको एवं आपके परिवार को मेरी तरफ़ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें । पिछले साल सात साल के बाद घरवालों के साथ दीपावली मनायी थी लेकिन इस साल फ़िर भारत आना न हो सका । शायद होली पर आ सकूँ ।
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/
Diwali ka yah shubh parw sare bharat wasiyon ke liye anandmay ho .
मैं अकेला ही चला थ सफर में मगर,
लोग मिलते गए कारवां बनता गया।
बहुत दोनों बाद सोकर जागे मित्र की ओर से प्यार, शुभकामनाएं व साधुवाद स्वीकर करें।
प्रकाशपर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपको दीपावली की हार्दिक बधाई।
दीपावली मंगलमय हो आपको, परिवार को, और आपके संस्थान को।
दीपावळी के अवसर पर हमारी भी शुभकामनाएं।
आज “सारथी” की सौजन्य से मुझे एक और “ई मित्र” मिल गया।
श्री पी एन सुब्रमणियन से सीधा संपर्क कर चुका हूँ और ई मेल का आदान प्रदान आरंभ हो चुका है। उनके ब्लॉग के बारे में अभी हाल ही में पता चला और इसके लिए मुझे आपको धन्यवाद देना चाहिए।
हमारी भी शुभकामनाएँ स्वीकार हों. मेरी कामना है कि आनेवाला वर्ष चिट्ठाकारी में नये आयाम लेकर आए. लोगों का परिश्रम सार्थक हो और ढेर सारी टिप्पणियाँ मिले
****** परिजनों व सभी इष्ट-मित्रों समेत आपको प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी से प्रार्थना होनी चाहिए कि हिन्दी पर भी कुछ कृपा करें.. इसकी गुलामी दूर हो.. यह स्वाधीन बने, सशक्त बने.. तब शायद हिन्दी चिट्ठे भी आय का माध्यम बन सकें.. 🙂 ******
दीप पर्व की शुभकामनाएं..!!!
===========================
ज्योति पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
===========================
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
Thanks for it