जगद्ज्योति ईसा की 2008वीं जयंती के अवसर पर ईसा के एक चरणसेवक की शुभकामनायें सारथी के सारे मित्रों को मिले.
ईश्वर आपको एक मंगलमय एवं सामाजिक-आर्थिक अनुग्रहों से भरपूर एक नया साल प्रदान करें!
प्रभु करे कि 2009 हर भारतीय के लिये वैश्विक आर्थिक मंदी से आजादी का साल हो.
प्रभु यह वरदान दें कि मैआप इस नये साल उस हर शक्ति के दमन के लिये कटिबद्ध हो जायें जो हिन्दुस्तान के विनाश के लिये कार्य करते हैं
इस साल हम इस बात को बारबार आपस में याद दिलायें कि हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है!
सस्नेह – शास्त्री
यदि आपको टिप्पणी पट न दिखे तो आलेख के शीर्षक पर क्लिक करें, लेख के नीचे टिप्पणी-पट दिख जायगा!!
Article Bank | Net Income | About India । Indian Coins | Physics Made Simple
शास्त्रीजी,
आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ।
आपको और आपके करीबी जनों को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ।
merry christmas
आपको, आपके परिवार और ईष्ट मित्रों को क्रिशमश पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ।
क्रिशमश की घणी रामराम !
आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
शास्त्री जी नमस्कार,
ईसा मसीह के 2008 वे हैप्पी बड्डे पर आपको भी मैरी क्रिसमस.
सभी को बडा दिन मुबारक हो .कृपया कोई बताए कि happy christmas की बजाय merry christmas कहने की परम्परा क्यों है .
ईसाजयंती की हार्दिक शुभकामनायें
merry x mas to you and your family
क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें 🙂
शास्त्री जी, आप को एवं आप के सभी अपनों को भी ईसाजयंती की ढ़ेरों बधाईयां —- प्रभु से प्रार्थना है कि यह आप सब के जीवन में इतनी खुशियां लाता रहे कि आप उन्हें गिनते-गिनते, सजोते-सजोते थक जायें।
शुभकामनायें।
क्रिसमस पर आप को और परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएँ।
बवाल भाई ने ईसा की शान में एक शेर आज पेश किया है इस से अच्छा शेर हो नहीं सकता।
“अब तक सलीब पर तो, मिलती रही सज़ाएँ !
पर अब सलीब से ही, महकीं हैं ये फ़िज़ाएँ !!”
गुरूजी ईसा जयंती पर आपको और मुझे हार्दिक बधाई
ईसाजयन्ती पर आपको भी शुभकामनाएँ। सत्य, सद्भावना और उदारता की जय हो!
क्रिसमस के पावन पर्व मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। हिंदी ब्लाग जगत में आपके योगदान में निरंतरता बनी रहे इसके लिये शुभकामनायें। इस अवसर पर कुछ पंक्तियां कहने का मन चाहता है।
………………………………
सर्वशक्तिमान के सच्चे भक्त ही
पवित्र शब्द की रचना कर पाते हैं
जिनके हृदय है पवित्र
वही अपनी रचना का प्रभाव छोड़ पाते हैं
लिखने वाले तो बहुत मिल जाते हैं
पर दिल के भावों को सच्चे अर्थों की मंजिल तक
पहुंचा सकें
ऐसे ‘सारथी’ कभी कभी मिल पाते हैं
……………………….
दीपक भारतदीप
ईसामसीह के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाये . समय समय पर ईश्वर स्वयम या अपने प्रतिनिधि को प्रथ्वी पर सम्पुर्ण मानवजाति के कल्याण के लिए भेजता है किंतु हम नासमझ अज्ञानी उसे धर्म ,जाति,देश मे बाट देते है .
आपको भी शुभकामनाऐं
क्रिसमस की बधाई जी।
आपको भी क्रिसमस की ढ़ेर सारी बधाई…और ये कैरिकेचर जबरदस्त फब रहा है आपका
As we look ahead to 2009, we envisage change. Change that would bring hope; change that would bring peace; change that would bring unity; change for the good of this Federation; change that we all can believe in.
I wish you a joyful Christmas and God’s richest blessings in the New Year. A change is going to come.
आप सभी के लिये क्रिस्समस का यह त्योहार खुब खुसियॉ आपस मे प्यार, अच्छे स्वास्थय एवम मगलमय जीवन प्रधान करे।
mahveer b.semlani “Bharti”
mumbai
आपको भी क्रिसमस की शुभकामनायें.
क्रिसमस पर आप को और परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएँ।