ज्वार-भाटे के समय समुद्र का पानी समुद्र तट पर काफी आगे तक भर जाता है और फिर वापस चला जाता है. इस प्रक्रिया में कई जगह स्टारफिश समुद्र के किनारे बालू में फंस कर मर जाते हैं.
एक बार एक फिलासफर समुद्र के किनारे चहलकदमी कर रहा था. उसने देखा कि एक आदमी तेजी से दौडता जा रहा है और रास्ते में दिखने वाले हर स्टारफिश को उठा कर वापस पानी में फेंकता जा रहा है.
उसको टोक कर फिलासफर बोला कि भईया एक ज्वार भाटे के साथ लाखों स्टारफिश बालू में फंस कर रह जाते हैं. अत: तुम चाहे कितने स्टारफिश उठा कर वापस फेंक दो, उनकी समस्या का हल नहीं हो सकता. सब मर जायेंगे. तुम्हारे कार्य से कोई फरक नहीं पडता. लाखों मरते रहेंगे.
फिलासफर के उपदेश को अनसुना कर वह पुन: झुका, बालू में फंसे एक और स्टारफिश को उठा कर वापस पानी में फेंका और बोला, “कम से कम इसके जीवन में फरक पडेगा. यह मौत से बच जायगा”.
कल हम एक नये साल में प्रवेश करेंगे. हम सारी दुनियां को नहीं बदल सकेंगे. लेकिन जिनको बदल सकते हैं उनको नवजीवन का दान देने के लिये ईश्वर आपकी मेरी मदद करें.
याद रखें, आपका एक वाक्य परीक्षा में संघर्षरत एक विद्यार्थी, एक अनाथ बालकबालिका, एक निराश व्यक्ति, या प्रोत्साहन के अभाव में मुर्झाते एक व्यक्ति को इस साल नया जीवन दे सकता है. ऐसा जरूर करें.
यदि आपको टिप्पणी पट न दिखे तो आलेख के शीर्षक पर क्लिक करें, लेख के नीचे टिप्पणी-पट दिख जायगा!!
Article Bank | Net Income | About India । Indian Coins | Physics Made Simple
Picture By by TheMarque
नववर्ष के लिए आपका शुभसंदेश जीवन में प्रकाश, आशा और सच्चा मार्गदर्शन बिखेरे – सूरज की नई किरण नई आशा के प्रकाश के साथ इस धरती पर उतरे, इसी कामना के साथ नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं॥
प्रेरणादायक शब्द| नए वर्ष की शुभकामनाएं|
नमस्ते जी, नए साल की शुभकामनाएं
आपने बहुत ही प्रेरनादायी बात बताई है.
नये साल की शुभकामनाऐं!!
नये साल के लिए बधाइयाँ स्वीकारें!
“हम सारी दुनियां को नहीं बदल सकेंगे. लेकिन जिनको बदल सकते हैं उनको नवजीवन का दान देने के लिये ईश्वर आपकी मेरी मदद करें.”
आपकी इसी शुभाकांक्षा के साथ आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं.
एक फिलोसफर में इतनी संवेदनहीनता. मुझे लगता है आपने ग़लत संबोधन का प्रयोग किया है.हमारे चटुरक्षवेदी जैसा एक परम स्वार्थी प्रणि ही रहा होगा. सुंदर, प्रेरणादायी संदेश.
नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो. ईश्वर आपकी झोली में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे.
याद रखें, आपका एक वाक्य परीक्षा में संघर्षरत एक विद्यार्थी, एक अनाथ बालकबालिका, एक निराश व्यक्ति, या प्रोत्साहन के अभाव में मुर्झाते एक व्यक्ति को इस साल नया जीवन दे सकता है. ऐसा जरूर करें.
” नव वर्ष के लए बहुत ही सुंदर सार्थक संदेश , हम जरुर इस संदेश को ध्यान मे रखेंगे ”
नव वर्ष २००९ – आप के परिवार और , मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ”
Regards
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नये साल के एजेंडे के लिये एक प्रेरणादायक विचार! बहुत धन्यवाद!
आपको और आपके परिवार को नये साल की घणी रामराम!
नव वर्ष मंगल मय हो!
बहुत मार्के की बात कही आपने शास्त्री जी – नया वर्ष मंगलमय हो !
सही है जी, हम कुछ न कर पायें तो राम जी के सेतु बनाने के प्रॉजेक्ट में गिलहरी तो बन जायें!
नये साल के आगमन पर आपका यह प्ररेणाप्रद लेख अच्छा लगा । आप इसी तरह मार्गदर्शन करते रहे । आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं,नया वर्ष आप के जीवन में खुशियों की बाढ लाये । आपके पाठको कि संख्या मे निरन्तर वृद्धि हो । सधन्यवाद आपका — नरेश
बहुत ही सुंदर चिंतन लिखा आप ने , आप की बात से सहमत हुं.
नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद
बहुत अच्छा..
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं…
हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे।
2…………..
पुरब मे हर रोज नया ,
सूरज अब हमे उगाना है।
अघिकारो से कर्तव्यो को,
ऊचॉ हमे उठाना है।
ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
के तम का अब अवसान करना है।
छोडो सहारो पर जीना,
जिये विचारो पर अपने।
सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
करे फले सारे सपने।
स्वय बनाये राह,
स्वय ही चरणो को गतिमान करे।
BLOG NAME:=:
HEY PRABHU YEH TERA PATH
URL ADRESS:=:
http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/
BLOG NAME:=:
MY BLOGS
URL ADRESS:=:
http://ctup.blog.co.in
प्रेरणादायक कथा | नए वर्ष की शुभकामनाएं|
वर्ष का प्रारंभ प्रेरक संदेश के साथ.सचमुच यदि हरेक व्यक्ति इसको अमल में ले आए तो भारत देश कहाँ से कहाँ पहुँच जाए. आशा है कम से कम इस ब्लॉग के पाठक तो इसे ज़रूर अमल में लायेंगे. आपको सपरिवार नव वर्ष की ढेर सारी शुभ एवं मंगल कामनाएं.
1 मै भी बहुत ताक़त होती है