कल सुबह से सारथी पर प्रस्तुत करूंगा एक लेखन परंपरा, “समलैंगिकता: यह क्या बला है?”
इसमें इस विषय के एतिहासिक, वैज्ञानिक, कानूनी, एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला जायगा. यदि आप आंख मीच कर सडक पर चलने में यकीन रखते हैं तो यह लेखन परंपरा आप के लिये नहीं है. यदि आप हर विषय पर तर्कसंकग आलेख पढना पसंद करते हैं तो यह आलेख आप जैसे व्यक्ति के लिये है — शास्त्री
शास्त्रीजी,
आपकी श्रॄंखला का बेसब्री से इन्तजार है। इसके माध्यम से सारथी जैसे सार्थक मंच पर पूर्वाग्रहों से परे होकर विचार विमर्श का आनन्द मिलेगा।
बहुत आभार,
पढ़ने को बेताब हैं।
समलैंगिकता के कारण अल्लाह एक बार धरती को पलट चुका, हमारा भी थोडा बहुत ज्ञान हे देखेंगे आप किया पेश करते हैं
हम इन्तेज़ार करेंगे…
पढ़ने आएंगे, जी.