हिन्दुस्तानी हो, हिन्दुस्तानी बनो!

कई दशाब्दियों से रेलगाडी यात्रा मेरे लिये जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है. इन यात्राओं के दौरान कई खट्टेमीठे अनुभव हुए हैं, जिनमें मीठे अनुभव बहुत अधिक हैं. इसके साथ साथ कई विचित्र बाते देखने मिलती हैं जिनको देखकर अफसोस होता है कि लोग किस तरह से विरोधाभासों को पहचान नहीं पाते हैं.

उदाहरण के लिये निम्न प्रस्ताव को ले लीजिये: बी इंडियन, बाई इंडियन. यह प्रस्ताव अंग्रेजी में या हिन्दी में अकसर दिख जाता है. अब सवाल यह है कि इसे सीधे सीधे भारतीय अनुवाद में क्यों नहीं दे दिया जाता है. “हिन्दुस्तानी हो, हिन्दुस्तानी बनो” (जो इस अंग्रेजी वाक्य का भावार्थ  है)  हिन्दी में कहने में हमें तकलीफ क्यों होती है. हिन्दुस्तानियों को हिन्दुस्तानी बनाने के लिये एक विलायती भाषा की जरूरत क्यों पडती हैं?

दूसरी ओर, जब “बी इंडियन, बाई इंडियन” लिखा दिखता है तो कोफ्त होती है कि यह किसके लिये लिखा गया है? अंग्रेजीदां लोग तो इसे पढने से रहे क्योंकि उनकी नजर में तो हिन्दी केवल नौकरोंगुलामों की भाषा है. आम हिन्दीभाषी जब इसे पढता है तो उसके लिये इसका भावार्थ समझना आसान नहीं है. उसे लगता है कि यहां खरीदफरोख्त की बात (बाई Buy) हो रही है.

जरा अपने आसापास नजर डालें. कितने विरोधाभास हैं इस तरह के. कम से कम दोचार को सही करने की कोशिश करें!

Share:

Author: Super_Admin

34 thoughts on “हिन्दुस्तानी हो, हिन्दुस्तानी बनो!

  1. यह अँग्रेज़ीदाँ लोगों के पर उपदेश कुशल बहुतेरे का जीवँत उदाहरण है ।
    नारा यह होना चाहिये, ” भारतीयता अपनाइये..खोया स्वाभिमान जगाइये ।”

  2. हमारे यहां तो इस प्रकार की मानसिकता वालों के लिए एक ही वाक्य है -‘रे, इन्सान बन जा’

  3. मैं तो अबतक यही समझता था कि इसका मतलब स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह है।
    इस पोस्ट के लिये आभार

    प्रणाम

  4. प्रिय अन्तर, सही भावानुवाद द्वारा ही सही मतलब समझा जा सकता है. इस कारण हिन्दीप्रेमियों को हर चीज हिन्दी में उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करना चाहिये.

    सस्नेह — शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

  5. बी इंडियन, बाई इंडियन i think its “be indian buy indian ” where as u are talking about be “indian by indian” which are 2 different things all together

    and you yourself have many english blogs which help u to generate revenue

  6. गुलामी के घाव अभी तक नहीं भरे हैं।

  7. बहुत दिनों बाद आपके ब्‍लॉग पर आया…दुरुस्‍त फरमाया आपने

  8. अभी अभी एक लेख पढ़कर आ रहा हूं… उसके अनुसार तो विकीलीक्‍स ने खुलासा कर दिया है कि गो इंडिया एण्‍ड बाइ इंडियन…

    खैर… कुछ लोग बाकी बचे हुए हैं उम्‍मीद हैं वे न बिकें…

  9. “Be Indian, Buy Indian” भारतीय अनुवाद में क्यों नहीं दे दिया जाता है. “हिन्दुस्तानी हो, हिन्दुस्तानी बनो” (जो इस अंग्रेजी वाक्य का भावार्थ है)
    then your interpretation is wrong “buy” is kharido and not bano

  10. I think there is some problem because be Indian and buy Indian means that we need to purchase our Indian goods which ever part of the world we may be

    and language has nothing to do with this

  11. @ be indian buy indian
    क्षमा चाहूँगा क्योंकि आपका प्रश्न आदरणीय शास्त्री जी से है, पर मित्र आप ऊपर का आलेख ठीक से पढ़ें आपकी दुविधा दूर हो जायेगी. वे वही कह रहे हैं जो आप सुनना चाह रहे हैं.

  12. You need to attract a pool of talent to increase the popularity of language.English has done the same for 200 years.Indian government should increase the prize awards and should provide patronage for hindi authors.

  13. दर-असल अंग्रेजी को किसी भी परीक्षा में पास मार्क्स तक सीमित करना चाहिये और हिन्दी को प्रतियोगितात्मक रूप में, तब तो कुछ हो सकता है, अन्यथा हिंग्लिश आ ही चुकी है. एक दिन हिन्दी भी अपने अन्त को पहुंच जायेगी..

  14. लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं भी सुना है अंग्रेजी मीडियम वालों को ज्यादा नम्बर मिलते है।

  15. सभी पाठक मित्रोंको सादर प्रणाम,

    सभी देवियों और सज्जनों जब आप आंतरजाल पर घुमते है या फिर किसी ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रिया देते है क्या उसके बदले में आपको पैसे मिलते है ?

    मुझे मिलते है, मै मजाक नहीं कर रहा दोस्तों आप भी आंतरजाल पर घुमते वक्त पैसे कम सकते है.

    मैंने मेरे ब्लॉग पर सारी जानकारी दि है. कृपया एक बार तकलीफ उठाकर देखिएगा जरूर.

    मेरे ब्लॉग का पता

    http://www.moneyprakash.co.cc

    आपका अपना मनी प्रकाश.

    ( आपके इस खुबसूरत ब्लॉग पर मेरे इस कोमेंट को स्थान देने केलिये ब्लॉग के मालिक के हम बेहद शुक्रगुज़ार है )

  16. में आपकी बात से सहमत हूँ, मगर आज कल की युवा पीढ़ी अंग्रेजी को पता नहीं क्या समझती है……………

    में खुद युवा हूँ मगर में जायदा से जायदा संवाद हिंदी में करता हूँ , करना चाहता हूँ …..

    मुझे एक अलग ही खुशी मिलती है हिंदी में … एक सुकून मिलता है ………

  17. मैंने मेरे ब्लॉग पर सारी जानकारी दि है. कृपया एक बार तकलीफ उठाकर देखिएगा जरूर.

    मेरे ब्लॉग का पता

Leave a Reply to राजीव नन्दन द्विवेदी Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *