Posted in अविस्मरणीय

क्या भिखारी भी मानव हैं ?? (Are Beggars Also Human??)

मेरे घर के पास हाईवे पर एक बहुत ही व्यस्त चौराहा है जहां हरीबत्ती के लिये अकसर 3 मिनिट रुकना पडता है. वहां एक स्थाई भिखारिन है जिसको मैं पिछले दस साल से पैसा देता आया हूँ. मुझे देखते ही उसकी बांछें ऎसी खिल जाती हैं जैसे कि मुझ से भीख पाना उसका जन्मसिद्ध हक है. चूंकि मेरे दादाजी हमेशा…

Continue Reading...
Posted in अविस्मरणीय

आज मरते मरते बचे!

मेरे मंझले साढू भाई की बिटिया की शादी तय करने के लिये आज सुबह दो कारों पर हम नौ जने आज सुबह लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा पर गये। एलप्पी में नाश्ते के लिये एक जानेमाने हॉटेल में उतरे और आर्डर दिया। हम लोग इंतजार कर रहे थे कि एकदम से खाकी वस्त्रधारी दस बारह लोग खिडकी के बाहर दौडते…

Continue Reading...
Posted in अविस्मरणीय

बच्ची जिंदा बच जायगी क्या??

(मेरे जीवन की एक अविस्मरणीय घटना 004) घटना लगभग पच्चीस साल पहले की है जब मेरा बेटा लगभग 4 साल का और बेटी लगभग 3 साल की थी. कमरों की कमी के कारण मैं ने अपने घर के पीछे एक कमरा ले रखा था जहां मेरी लाईब्रेरी थी. वहां बैठा पढ रहा था कि मेरी पत्नी दौडती हुई आई और…

Continue Reading...
Posted in अविस्मरणीय

वह लडकी क्यों मुकर गई!!

(मेरे जीवन की एक अविस्मरणीय घटना 003) बात 1980 के आसपास की है. मैं ग्वालियर के मिस हिल विद्यालय में भौतिकी विभाग का मुखिया था. (मैं खुद इसी विध्यालय का पढा हुआ हूँ एवं मेरे बच्चे भी यहीं पढते थे). इस कोएजुकेशन विद्यालय का माहौल बहुत ही अच्छा  था और विद्यार्थीयों का मुझ से और मेरा अपने विद्यार्थीयों से बहुत…

Continue Reading...
Posted in अविस्मरणीय

वे अदृश्य व्यक्ति कौन थे??

(मेरे जीवन की एक अविस्मरणीय घटना 002) लगभग दस साल पहले की बात है, मैं अपने घर से 150 किलोमीटर दूर एक जगह एक कान्फेरेन्स में भाषण देने जा रहा था. बेटरी में कुछ गडबड हो गई. एक हलकी सी चढाई पर अचानक गाडी रुक गई. मुझे लगा कि गाडी अब सिर्फ धक्के द्वारा ही चालू हो सकती थी. (आज…

Continue Reading...
Posted in अविस्मरणीय

बहू बडी निर्दय है !!??

(मेरे जीवन की एक अविस्मरणीय घटना 001) इस साल मेरे कई मित्रों ने मुझ से मेरी आत्मकथा लिखने के लिये काफी जिद की, लेकिन फिलहाल मैं उसके लिये समय नहीं निकाल पाऊंगा. हां, उनकी जिद के कारण यह जरूर लगा कि मैं अपने जीवन की अविस्मरणीय घटनाओं के बारे में जरूर लिखूँ. अविस्मरणीय में वे सभी प्रकार की घटनायें (अच्छी,…

Continue Reading...